कोरोना संकट के चलते ईद पर शाहरुख खान का दीदार नहीं कर सके फैंस, एक्टर ने बेटे अबराम खान की फोटो शेयर कर कहा- ईद मुबारक

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हर साल ईद के मौके पर अपने 'मन्नत' बंगले के बाहर आकर अपने फैंस से मिलते थे तथा उनका अभिवादन करते थे. फैंस को भी बेसब्री से इस लम्हें का इंतजार रहता है लेकिन इस साल कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते ना ही शाहरुख अपने घर के बाहर आए और ना ही उनके बंगले के बाहर फैंस की भीड़ इकट्ठा हुई.

शाहरुख खान और अबराम खान (Photo Credits: Instagram/Twitter)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हर साल ईद के मौके पर अपने 'मन्नत' बंगले के बाहर आकर अपने फैंस से मिलते थे तथा उनका अभिवादन करते थे. फैंस को भी बेसब्री से इस लम्हें का इंतजार रहता है लेकिन इस साल कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus, Lockdown) के चलते ना ही शाहरुख अपने घर के बाहर आए और ना ही उनके बंगले के बाहर फैंस की भीड़ इकट्ठा हुई.

ऐसे में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहनेवालों को ईद-उल-अजहा (Eid-al-Adha) यानी बकरीद (Bakrid) की बधाई दी है. शाहरुख ने अपने बेटे अबराम की एक सिल्हूट फोटो शेयर की और लिखा, "सभी को ईद मुबारक. ये दिन आप सभी के लिए शांति, खुशियां और आपके करीबियों के लिए बेहतर स्वास्थ लेकर आए. हर कोई खुद को गले लगाए."

ये भी पढ़ें: Salman Khan Eid Photo: सलमान खान ने फोटो शेयर करके फैंस से कहा ईद मुबारक, इस अंदाज में दिखे भाईजान

शाहरुख के अलावा सलमान खान, अमिताभ बच्चन समेत ढेर सारे सितारों ने सोशल मीडिया ईद की बधाई दी है. बता दें कि कोरोना संकट में शाहरुख खान ने भी अपनी मीर फाउंडेशन संग मिलकर कई लोगों को मदद पहुंचाई. इसके अलावा उन्होंने अपने मुंबई स्थित दफ्तर को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए मुंबई महानगरपलिका को दिया हुआ है.

Share Now

\