बुर्का पहनकर अपनी फिल्म देखने पहुंची सारा अली खान, जानें वजह
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं
सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. मंगलवार तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ रुपये कमा लिए थे और उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में भी 'केदारनाथ' अच्छी कमाई करेगी. इसी बीच सारा भी अपनी फिल्म को देखने के लिए एक सिनेमाघर में पहुंची थी. फिल्म की को-राइटर कनिका ढिल्लन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि सारा ने बुर्का पहन रखा है.
फोटो में देखा जा सकता है कि सारा की मम्मी अमृता सिंह (Amrita Singh) भी उनके साथ केदारनाथ देखने पहुंची थी. कनिका ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा है कि, "जब आप थिएटर्स में यह देखने के लिए जाते है कि आपकी फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इतने प्यार के लिए शुक्रिया."
यह भी पढ़ें:- लव जिहाद' के आरोप में फंसी फिल्म 'केदारनाथ', संत समाज ने की फिल्म बैन की मांग
आपको बता दें कि फिल्म 'केदारनाथ' का निर्देशन अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) ने किया है. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. केदारनाथ के कुछ पुजारियों का कहना था कि फिल्म में लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है. फिल्म को उत्तराखंड में बैन भी कर दिया गया है.