Sanjay Dutt Health Update: संजय दत्त के साथ फैंस की सेल्फी हुई वायरल, एक्टर का लुक देखकर रह जाएंगे हैरान

संजय दत्त की इलाज के दौरान फैंस के साथ खीची हुई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस फोटो में बाबा का लुक काफी बदला बदलासा नजर आ रहा है. संजय दत्त का यह नया रूप देखकर उनके चाहनेवाले बाबा की सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे है.

Sanjay Dutt Health Update: संजय दत्त के साथ फैंस की सेल्फी हुई वायरल, एक्टर का लुक देखकर रह जाएंगे हैरान
संजय दत्त (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के खलनायक यानी संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चाहनेवालों को बताया था कि वो कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहें हैं. जिसके बाद खबर सामने आई कि संजय दत्त को लंग कैंसर हुआ है. बाबा अपनी पत्नी मान्यता (Manyta) के साथ इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) में पहुंचे. इसी दौरान संजय दत्त की इलाज के दौरान फैंस के साथ खीची हुई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस फोटो में बाबा का लुक काफी बदला बदला सा नजर आ रहा है. संजय दत्त का यह नया रूप देखकर उनके चाहनेवाले बाबा की सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे है.

संजय दत्त इस वायरल फोटो में कमजोर नजर आ रहे हैं. यह फोटो हॉस्पिटल के स्टाफ में से ही किसी ने बाबा के साथ क्लीक की है. इस वायरल फोटो में संजय की हालत बेहद नाजुक नजर आ रही हैं. संजय का वेट काफी कम हो गया है. इस फोटो में बाबा का लुक बदला हुआ नजर आ रहा हैं. संजय दत्त के फैंस उनकी स्पीडी रिकवरी के दुआए मांग रहे हैं. यह भी पढ़े: Sanjay Dutt Health Update: लंग कैंसर से पीड़ित संजय दत्त कीमोथेरेपी के तीसरे डोज के लिए जल्द लौटेंगे मुंबई: रिपोर्ट्स

बता दें कि बीते महीने संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ दुबई में अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करने पहुंचे. बच्चों के साथ वक्त बीताने के बाद संजय दत्त 30 सितंबर को मुंबई लौटे. संजय दत्त का मुंबई के कोकिलाबेन होस्पिटल में कैंसर का इलाज चल रहा है जहां उनका तीसरा कीमोथेरेपी सेशन होनेवाला है.


संबंधित खबरें

रणवीर सिंह का आदित्य धर की फिल्म ‘Dhurandhar’ से फर्स्ट लुक हुआ लीक, अक्षय खन्ना और आर माधवन भी प्रमुख भूमिकाओं में आएंगे नजर (View Pics)

Vaastav 3: ‘वास्तव 3’ की तैयारी में जुटे संजय दत्त और महेश मांजरेकर, आइकॉनिक गैंगस्टर ड्रामा की जल्द हो सकती है वापसी

Sanjay Dutt Shares Picture with Dhirendra Shastri: संजय दत्त ने धीरेंद्र शास्त्री के साथ साझा की तस्वीर, कहा- परिवार जैसे हैं गुरुजी, आशीर्वाद के लिए जताया आभार (View Pic)

Viraj Ghelani On Jawan: शाहरुख खान की 'जवान' में काम करना सबसे खराब अनुभव, मशहूर कंटेंट क्रिएटर विराज घेलानी का खुलासा

\