संजय दत्त है Abigail Ratchford से लेकर Demi Rose तक कई विदेशी हसीनाओं के फैन, देखें इनकी Hot Photos
सोशल मीडिया की कई हॉट सनसनी मॉडल्स के फैन संजय दत्त. इंस्टाग्राम के जरिए रखते हैं नजर.
बॉलीवुड के स्टार संजय दत्त एक ऐसे दमदार एक्टर हैं जो अपने एक्टिंग के साथ अपने गजब के चार्म के लिए भी जाने जाते हैं. फिल्मों में संजू बाबा का एटीट्यूड उन्हें बाकी सितारों से अलग बनता है. जिसकी वजह है उनका बेबाक अंदाज. दरअसल ये स्टार दुनिया की सोचने की बजाए सिर्फ और सिर्फ अपने दिल की सुनता है. यही वजह है कि इस स्टार की अपनी ही एक फैन फॉलोविंग है. जो संजू बाबा के हर अवतार, हर अंदाज को पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि संजू बाबा किसके फैन हैं? बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों के साथ संजय दत्त सोशल मीडिया के जरिए पॉपुलर हुई कई विदेशी हसीनाओं और मॉडल्स के फैन हैं.
इस बात का पता उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए होता है. दरअसल संजय दत्त देश-विदेश की कई नामी हॉट मॉडल्स को फॉलो करते हैं जिनकी दुनिया दीवानी है. फिर चाहे वो Abigail Ratchford हो या Demi Rose. अपने खूबसूरत बॉडी फिगर और हुस्न के जलवों से लोगों को दीवाना बनाने वाली कई हसीनों को बॉलीवुड ये एक्टर भी फॉलो करता है. आप यहां उनकी फॉलोविंग लिस्ट देख सकते हैं. ये भी पढ़ें: Abigail Ratchford Hot Photo: इस अमेरिकन एक्ट्रेस ने न्यूड फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर लगाई आग, तस्वीरें देख आंखें फटी रह जाएंगी आपकी
ये भी पढ़ें: Demi Rose Bold Photos: हॉट मॉडल डेमी रोज ने Bikini पहनकर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज, देखें Hot Pictures
देखें इन हसीनाओं की हॉट फोटोज:
दरअसल सोशल मीडिया आज एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जिसने कई आम लोगों को खास बना दिया. कोई अपने खास हुनर के चलते तो कोई अपनी खूबसूरत बॉडी के कारण सोशल मीडिया पर फेमस हो गया. इनकी पॉपुलारिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर इन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं.