'Radhe' Release करके बड़ा रिस्क ले रहे Salman Khan, अपने फैसले पर दिया ये बयान
सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' इस कल यानी 13 मई को सभी सिनेमाघर समेत डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और रिलीज के लिए तैयार है.
Salman Khan on Radhe's Release Amidst COVID-19 Outbreak: सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' इस कल यानी 13 मई को सभी सिनेमाघर समेत डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और रिलीज के लिए तैयार है. कोरोना संकट में जहां कई सारे जगहों पर थिएटर्स बंद हैं और बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटा छाया हुआ है वहीं इस फिल्म को रिलीज करने के फैसला इसके मेकर्स के लिए किसी बड़े रिस्क से कम नहीं है. कोरोना संकट के बावजूद इस बड़े बजट की फिल्म को इसलिए रिलीज किया जा रहा है क्योंकि सलमान दूसरी फैंस से किया गया इसकी रिलीज का कमिटमेंट तोड़ना नहीं चाहते हैं.
हाल ही में मुंबई में पत्रकारों से हुई बातचीत में सलमान ने अपने इस फैसले को लेकर भी बयान दिया. ये बात तो सभी जानते हैं कि अगर आम दिनों में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती तो करोड़ों की ओपनिंग कलेक्शन करती. लेकिन अब फिल्म की कमाई पर भी गहरा संकट देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Radhe की रिलीज से पहले Salman Khan का बड़ा फैसला, फिल्म की कमाई से करेंगे ये महान काम
इन विषयों पर बात करते हुए सलमान ने कहा, "हमें 'राधे' के साथ कम कमाई हो सकती है. शायद ये 10-15 करोड़ का आंकड़ा भी न पार कर पाए लेकिन जिसे हमारिकम कमाई से खुश होना होगा वो होगा और वहीं जिसे हमारी ज्यादा कमाई से खुश होना होगा सो होगा. मैं जानता हूं कि राधे के अंक सबसे कम होंगे. हम इसके साथ पैसे भी खो सकते हैं और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी लगभग शून्य होगा लेकिन फिर भी हम इसे रिलीज कर रहे हैं. मेरा सपना था 10 लाकह रुपयों का. ये न कुछ लेकर आएगा न कुछ लेकर जाएगा, तो ये जो भी है, उम्मीद से ज्यादा है."
सलमान ने आगे बात करते हुए कहा, "हम इसलिए इस फिल्म को रिलीज कर रहे हैं ताकि हम इसकी कमाई से थिएटर ओनर्स की मदद कर सकें. सिनेमाघर फिर से बंद हो गए हैं लेकिन इसमें उन दर्शकों का क्या दोष जो ये फिल्म देखना चाहते थे? तो ऐसे वक्त में जहां लोग ऑक्सीजन, दवाई और अन्य चीजों के लिय मर रहे हैं, वहीं एक सलमान खान फिल्म आती है और आप उसे ज्यादा पैसे देकर थिएटर में देखो, ऐसा न हो इसलिए आप कम से कम पैसों में पूरे परिवार के साथ इसे घर पर देख सकते हैं."
सलमान ने कहा, "हम नुकसान सह लेंगे लेकिन जो लोग अपने उस जोन से बाहर निकलना चाहते हैं वो अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देख सकेंगे. अगर अभी नहीं तो बाद में भी. जो लोग घर पर हैं और मनोरंजन चाहते हैं ये उनकी मदद करेगा. इसके पीछे मेरा यही उद्देश्य है. मेरा सबसे बड़ा इरादा यही है कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसे नहीं देने होंगे."