सलमान खान ने जिम में किया अनोखा वर्कआउट, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

सलमान खान (Salman Khan) की फिटनेस के बारे में हर कोई जानता है. वह खुद को फिट करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और जिम में घंटो तक पसीना बहाते हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया.वीडियो में वीडियो में सलमान वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं मगर उनका कसरत करने का तरीका काफी अनोखा है.

सलमान खान का वर्क आउट वीडियो हुआ वायरल (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) की फिटनेस के बारे में हर कोई जानता है. वह खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और जिम में घंटो तक पसीना बहाते हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं मगर उनका कसरत करने का तरीका काफी अनोखा है. सलमान के बॉडीगार्ड वर्क आउट करने में उनकी मदद कर रहे हैं.

सलमान खान ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, "उतार-चढ़ाव अनुभव करने के बाद मेरी सुरक्षा करने वाले लोगों को ये अहसास हो चुका है कि वो लोग मेरे साथ सुरक्षित है. हा हा." वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान के बॉडीगार्ड जिम उपकरण पर बैठे हुए हैं. एक नजर डालिए इस वीडियो पर :-

यह भी पढ़ें:- सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' में नहीं होगी कॉमनर्स की एंट्री, टीवी के इन 3 सितारों को किया गया अप्रोच

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भारत' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी,सुनील ग्रोवर, तब्बू और जैकी श्रॉफ ने भी अहम भूमिकाएं निभाई है. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. ईद के अवसर पर फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 200 करोड़ के काफी करीब है.

Share Now

\