सलमान खान कोरोना के कहर के चलते ईद पर नहीं रिलीज कर पाए 'राधे', हुआ औसतन इतने करोड़ का नुकसान!
सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) हर साल ईद (Eid) के मौके पर अपने फैंस को अपनी फिल्मों के माध्यम से ईदी देते आए हैं. लेकिन इस साल कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर के चलते वो अपनी आगामी फिल्म 'राधे: द मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: The Most Wanted Bhai) को रिलीज नहीं कर पाए हैं. ईद पर फैंस को भी बेसब्री से सलमान की फिल्मों का इंतजार रहता है. ये फिल्में अपनी फेस्टिवल रिलीज और सलमान खान के बलबूते बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही करोड़ों का मुनाफा करती आई हैं. लेकिन अब इस फिल्म के समय पर रिलीज न हो पाने के चलते इसके मेकर्स को भी नुकसान सहना पड़ेगा.

सलमान खान के पिछले 5 वर्षों की ईद रिलीज के पहले दिन के आंकड़ों को देखें तो उनकी फिल्म  भारत (2019) ने पहले दिन 42.30 करोड़ कमाए थे. वहीं 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'रेस 3' ने पहले दिन 29.17 करोड़ बटोरे. इसी के साथ फिल्म 'ट्यूबलाइट' (2019) ने 21.15 करोड़ कमाए. साल 2016 में आई 'सुलतान' ने 36.54 करोड़ रूपए की कमाई की थी. फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (2015) ने 27.25 करोड़ का बिजनस किया था और बॉडीगार्ड (2014) ने 14.50 का इनकम दर्ज किया था.

औसतन इन फिल्मों ने पहले दिन पर 28.48 का व्यापार किया है. किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इतने पैसे बटोर पाना काफी सराहनीय है. अब भले ही सलमान अपनी इस फिल्म को अगली किसी डेट पर रिलीज कर भी दें, उसी अपनी धमाकेदार ईद रिलीज का फायदा नहीं मिल पाएगा जिसका नुकसान भी मेकर्स को उठाना होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते सलमान खान इस ईद बॉक्स ऑफिस पर नहीं मचा पाएंगे धमाल, लेकिन फैंस को ईदी देने की कर ली है पूरी तैयारी

इसके अलावा कोरोना के डर के चलते सिनेमाघरों में भी आम दिनों से कम भीड़ देखने को मिल सकती है. ऐसे में अन्य लोगों की तरह ही सलमान खान के बिजनस पर भी कोरोना का बुरा प्रभाव पड़ने को पूरी आशंका है.

यही कारण भी है कि कई मेकर्स अपनी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर रहे हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'घूमकेतु' हाल ही में ऑनलाइन रिलीज की गई. इसी के साथ अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को भी ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा.