सलमान खान की फिल्म 'रेस -3' 15 जून को रिलीज होने वाली है. आजकल फिल्म की पूरी कास्ट प्रमोशन्स में व्यस्त है. इसी सिलसिले में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस और अनिल कपूर एक डांस शो में पहुंचे थे. शो के दौरान सलमान और जैकलीन से कुछ ऐसा हो गया जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, जैकलीन इस शो में एक बच्चे को हग करना चाहती थी. जब उन्होंने उस बच्चे के सामने ऐसा करने की इच्छा जाहिर की तो उस बच्चे ने मना कर दिया. जब सलमान ने बच्चे से पूछा कि वह जैकलीन को हग क्यों नहीं करना चाहता तो उसने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि,"ऐसे ही, मन नहीं कर रहा". यह सुनकर वहां बैठे सभी लोग हंसने लगे.
सलमान ने बच्चे से मजाक में कहा कि, "अबे हग करने का मन नहीं कर रहा है, तू उधर ही रुक." इसके बाद सलमान और जैकलीन स्टेज पर जाते हैं. सलमान उस बच्चे को पीछे से पकड़ लेते हैं जिसके बाद जैकलीन उसे हग करने में सफल हो जाती हैं.
इस वीडियो को जैकलीन ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. कुछ लोगों को सलमान और उनका ऐसा करना पसंद नहीं आया. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि, "जब वो बच्चा ना कह रहा था तो आपने उसे हग करने की हिम्मत कैसे की". एक और व्यक्ति ने लिखा कि, "अगर वो बच्चा हग नहीं करना चाहता था, तो सलमान को उसकी भावना का सम्मान करना चाहिए था."
आपको बता दें कि 'रेस-3' में डेज़ी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं. रेमो डिसूजा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.