रिद्धिमा कपूर साहनी ने फादर्स डे के मौके पर पापा ऋषि कपूर के लिए लिखा इमोशनल मैसेज
रिद्धिमा कपूर और ऋषि कपूर (Photo Credits: Instagram)

आज दुनियाभर में फादर्स डे (Father's Day) मनाया जा रहा हैं. इस मौके पर अपने पापा के प्रति हर कोई प्यार और आदर व्यतीत कर रहा हैं. ऐसे में रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahani) ने भी आज के दिन अपने पापा ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की याद में इमोशनल संदेश लिखा हैं. इस दिल को छू लेनेवाला संदेश रिद्धिमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया हैं.

रिद्धिमा का यह पहला फादर्स डे हैं, जो वो अपने पापा के बिना सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने भावुक होकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर पापा की याद में पोस्ट शेयर किया हैं, जिसमें उन्होंने लिखा," हर दिन आपके साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. पिताजी कभी-कभी मैं आपकी वापसी की कामना करता हूं, लेकिन मैं नहीं चाहती कि आप फिर से दर्द से गुजरे. मुझे पता है कि आप मेरे साथ हो और मैं हमेशा आपसे  प्यार करूंगी और पूरे दिल से आपको  याद करूंगी. जब तक हम दोबारा नहीं मिलते." यह भी पढ़े: Father’s Day 2020 Special Hindi Songs: पिता और बेटे के बीच की बॉन्डिंग बताते बॉलीवुड के इन 5 गानों को आप फादर्स डे पर कर सकते प्ले

रिद्धिमा ने अपने दुसरे पोस्ट में ऋषि कपूर और नीतू सिंह की खुबसूरत फोटो शेयर की हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा,"हैप्पी फादर्स डे पापा. मैं आपको बहुत याद करती हूं और प्यार करती हूं." यह भी पढ़े: Happy Father’s Day 2020: ये है बॉलीवुड के 5 पिता और बच्चों की सबसे हिट जोड़ी

 

 
 
 

View this post on Instagram

 
 

 

Happy Father’s Day papa ! I miss you love you always ! ❤️

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on

बता दें कि, ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल को मुंबई के रिलायंस एच. एन हॉस्पिटल में हुआ था. लॉकडाउन के चलते रिद्धिमा अपने पापा की अंतिम विदाई में शामिल नहीं हो पाई थी. लेकिन तभी से वो अपनी मां नीतू सिंह के साथ बांद्रा स्थित घर पर है और मां के साथ वक्त बीता रहीं हैं.