Boarder (Photo Credits: Youtube)
Bollywood Songs On Republic Day 2024: कल यानी 26 जनवरी को हमारा देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कोई सेलिब्रेशन हो और हमारा बॉलीवुड पीछे रहे भला ऐसा कैसे हो सकता है. बॉलीवुड फिल्म में एक से बढ़कर एक देशभक्ति से भरे गाने फिल्माएं गए हैं जो कि वीरता की गाथा गाते हैं. इन गानों को सुनते ही आपकी नश नश में देशभक्ति गूंजने लगेगी. ये गाने हर किसी के पसंदीदा गाने हैं. तो बिना देरी किए जानिए गानों की पूरी लिस्ट:
मां तुझे सलाम
ये जो देश है तेरा
संदेशे आते हैं
मेरा रंग दे बसंती चोला
चक दे इंडिया
ऐ वतन
तेरी मिट्टी












QuickLY