26 जनवरी, 2021 को पूरे देशभर में 72वां गणतंत्र दिवस ( 72th Republic Day) धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. सन 1950 में इसी दिन भारत (India) में संविधान (Constitution) लागू हुआ था और हमारा देश एक गणतांत्रिक राष्ट्र बन गया. यह दिन भारतवासियों के लिए बेहद खास है. हर साल पूरे देश में इस त्योहार को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन को देशवासी त्योहार की तरह मनाते हैं. अपनी सोसायटी, स्कूल और कॉलेज, ऑफिस में तिरंगा रंग के कपडे पहनकर तिरंगा फहराते हैं. छोटे बच्चों की रैली निकालते है, परेड की जाती हैं और सन्मान के साथ ध्वजारोहण करते हैं. इस मौके पर बॉलीवुड की कुछ ऐसी फ़िल्में हैं जो लोगों के दिलों में देशभक्ती की भावना जगाती हैं.
बॉलीवुड में देशभक्ती पर ऐसे गाने हैं जो रोंगटे खड़े कर देते हैं. देशभक्ती की गानों से हमारे देश के वीर जवान उनकी शौर्य की गाथा सुनाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही पांच गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो गणतंत्र दिवस के अवसर पर आपके अंदर देशभक्ति की भावना जगाएंगे. यह भी पढ़े: लता मंगेशकर के गीत Aye Mere Watan Ke Logon को सुनकर भावुक हो गए थे पंडित नेहरु, जानिए गाने की पूरी कहानी
वंदे मातरम (Vande Mataram)
वंदे मातरम मां तुझे सलाम इस गाने को ऑस्कर विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान ने अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध किया हैं. यह गाना लोगों के दिलों में देशभक्ती का जज्बा जगाता हैं. इसे लोग राष्ट्रीय त्योहार के मौके पर सुनना पसंद करते हैं.
चक दे इंडिया ! (Chak De! India)
शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'चक दे इंडिया!" वूमन हॉकी पर आधारीत हैं. इस फिल्म में शाहरुख़ खान ने कोच की भूमिका निभाई. फिल्म के दो गाने लोगों के दिल के तार छेड़ते हैं. पहला मौला मेरे ले ले मेरी जान और दूसरा 'चक दे चक दे इंडिया' यह गाना अक्सर देश केलिए खेल रहे प्लेयर्स का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में बजाया जाता हैं.
तेरी मिट्टी मे मिलजावा (Teri Mitti Mein)
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का यह गाना सुनकर लोगों के आंसू निकल आते हैं. इस गाने में देश के लिए मर मिटनेवाले लोगों की गाथा को बयान किया हैं. यह गाने को सोशल मीडिया पर भी 322 मिलियन व्यूज मिले हैं.
ए वतन आबाद रहे तू (Ae Watan)
आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म 'राजी' का 'ए वतन मेरे आबाद रहे तू' यह गीत देशभक्ति की प्रेरणा को जगाता है.
रंग दे बसंती (Rang De Basanti)
फिल्म 'रंग दे बसंती' का गाना 'थोड़ीसी धुल मेरी धरती की मेरे वतन की' दिलेर मेहंदी का यह गाना लोगों के दिलों में उत्साह जगाता हैं. इस गाने को ए आर रहमान ने कंपोज किया हैं.
वैसे तो बॉलीवुड में ढेर सारे गाने हैं जो देशभक्ति की भावना पर आधारित है. जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं. हमारी तरफ से ये 5 बेस्ट सॉन्ग जो हर किसी को पसंद आएंगे. आप सभी को गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर ढेर सारी शुभकामनाएं