सरोज खान की लाइफ पर फिल्म बनाना चाहते हैं रेमो डिसूजा, बताया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट
सरोज खान ने अपने चार दशक के करियर में 2000 से अधिक गानों को कोरियोग्राफ किया. अपने इसी शानदार काम के चलते उन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया.
फिल्म जगत की जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) अब इस दुनिया में नहीं रही. उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री गमगीन हो गई. अपने लंबे फ़िल्मी करियर में सरोज खान ने एक से बढ़कर एक स्टार को अपनी उंगली पर नचाया और शानदार गाने दिए. उनके इसी टैलेंट को देखते हुए इंडस्ट्री में लोग उन्हें मास्टरजी के नाम से बुलाते थे. ऐसे में अब खबर आ रही है नामी डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) अब सरोज खान पर एक बायोपिक बना सकते हैं.
रेमो डिसूजा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो सरोज खान की लाइफ पर फिल्म बनाना चाहते हैं और ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट होगा. रेमो ने कहा कि एक बार मेरी सरोज जी से बात हो रही थी तब मैंने उन्हें कहा था कि आपकी लाइफ काफी प्रेरणा देने वाली है जिस पर फिल्म बनाई जा सकती है. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि बिलकुल जल्दी से बना दे.
सरोज खान ने अपने चार दशक के करियर में 2000 से अधिक गानों को कोरियोग्राफ किया. जिनमें फिल्म ‘देवदास’ का ‘डोला रे डोला’, ‘तेजाब’ का ‘एक दो तीन’ और ‘जब वी मेट’ का ‘ये इश्क हाय’ जैसे हिट गीत शामिल हैं. अपने इसी शानदार काम के चलते उन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया. उनके निधन के बाद अक्षय कुमार, शाहरुख खान, फराह खान, तापसी पन्नू, माधुरी दीक्षित सहित तमाम सितारों ने अपना दुख जाहिर किया था.