Rashmika Mandanna ने शेयर की प्यारी सी सेल्फी, फैन्स से पूछा - Valentine’s Day का क्या प्लान है?
बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह थोड़ी दूर रहीं. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दो प्यारी सी सेल्फी शेयर की हैं और फैन्स से बातचीत की है.
Rashmika Mandanna Selfie: बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह थोड़ी दूर रहीं. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दो प्यारी सी सेल्फी शेयर की हैं और फैन्स से बातचीत की है. अपने पोस्ट में रश्मिका ने लिखा, बस आप लोगों से हालचाल ले रही हूं. उन्होंने ये भी बताया कि वह कुछ समय से सोशल मीडिया से दूर रहीं क्योंकि उनका काम काफी व्यस्त था और वह थोड़ी अस्वस्थ भी थीं. Ae Watan Mere Watan: विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर 'ऐ वतन मेरे वतन' के वर्ल्डवाइड प्रीमियर की हुई घोषणा, Sara Ali Khan,ऊषा बनकर 21 मार्च को देंगी दस्तक (Watch Video)
लेकिन अब वह अपने फैन्स को याद कर रही थीं, इसलिए उन्होंने उनसे बातचीत करने के लिए पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "आप सभी को बहुत याद कर रही हूं.. हमारी बात हुए काफी वक्त हो गया है ना? मुझे बताओ आप सब क्या कर रहे हो? मैं सब कुछ जानना चाहती हूं.. और मुझे बताओ तुम्हारा वैलेंटाइन डे का क्या प्लान है?.
देखें सेल्फी:
रश्मिका ने ये भी लिखा कि वह कमेंट्स जरूर पढ़ेंगी लेकिन सिर्फ प्यार से भरे कमेंट्स. उन्होंने लिखा, और सभी मतलबी कमेंट्स दूर रहें, ये पोस्ट सिर्फ मेरे प्यारों के लिए है. रश्मिका की ये पोस्ट देखते ही उनके फैन्स ने कमेंट्स की बरसात कर दी. कुछ ने उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ की, कुछ ने उन्हें अपना वैलेंटाइन डे प्लान बताया और कुछ ने पूछा कि वह वैलेंटाइन डे पर क्या करेंगी।