अपने करियर की शुरुआत में रणवीर सिंह ने किया था काफी संघर्ष, देखें उनके ऑडिशन का वीडियो
आज हम आपको रणवीर सिंह के शुरूआती दिनों के ऑडिशन्स के कुछ वीडियो दिखाएंगे.
रणवीर सिंह - एक ऐसा सितारा जिसने अपनी एक्टिंग के दम पर सभी का दिल जीत लिया है. फिर चाहे वो बाजीराव हो या अलाउदीन खिलजी, अपने हर किरदार को उन्होंने बखूब निभाया है. साथ ही उनके अंदर की उर्जा देख सब उनके दीवाने हो जाते हैं.
फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रणवीर सिंह की गिनती आजकल बॉलीवुड के ए-लीग स्टार्स में होती है. वे बड़े से बड़े स्टार को टक्कर देने का साहस रखते हैं. इस बात का अंदाजा 2015 में आई उनकी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन्स से लगाया जा सकता है. यह फिल्म 18 दिसंबर, 2015 को शाहरुख खान की 'दिलवाले' के साथ रिलीज हुई थी. सब लोग यही अनुमान लगा रहे थे कि शाहरुख के सामने रणवीर का टिकना थोड़ा मुश्किल होगा पर रणवीर ने इस बात को गलत साबित किया. फिल्म समीक्षकों ने दोनों फिल्मों में से 'बाजीराव मस्तानी' को ज्यादा रेटिंग्स दी. इसके अलावा कमाई के मामले में भी रणवीर की इस फिल्म ने शाहरुख की 'दिलवाले' को पीछे छोड़ दिया था.
इस साल आई उनकी फिल्म 'पद्मावत' ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. साथ ही रणवीर के किरदार 'अलाउदीन खिलजी' को सब ने काफी पसंद किया. उनके अभिनय को भी काफी सराहा गया. वैसे इस सुपरस्टार की सक्सेस के पीछे की कहानी संघर्ष से भरपूर थी. करियर की शुरुआत में अपना पहला ब्रेक पाने के लिए रणवीर ने काफी स्ट्रगल किया था. आज हम आपको उनके शुरूआती दिनों के ऑडिशन्स के कुछ वीडियोज दिखाएंगे.