फिल्म 'संजू' का नया पोस्टर हुआ जारी, बिल्कुल 'मुन्नाभाई' लग रहे हैं रणबीर कपूर

फिल्म 'संजू' के डायरेक्टर राज कुमार हिरानी रोजाना अपनी फिल्म के नए पोस्टर्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.आज फिल्म 'संजू' का एक और पोस्टर जारी हुआ है, जिसमें रणबीर कपूर 2003 की फिल्म 'मुन्नाभाई: एम.बी.बी.एस' के लुक में नजर आ रहे हैं.

फिल्म 'संजू' का नया पोस्टर हुआ जारी, बिल्कुल 'मुन्नाभाई' लग रहे हैं रणबीर कपूर
फिल्म 'संजू' का नया पोस्टर (Photo Credits : Twitter)

फिल्म 'संजू' के डायरेक्टर राज कुमार हिरानी रोजाना अपनी फिल्म के नए पोस्टर्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इन पोस्टर्स में रणबीर कपूर को संजय दत्त की जिंदगी के अलग-अलग लुक्स में देखा जा रहा हैं. आज फिल्म 'संजू' का एक और पोस्टर जारी हुआ है, जिसमें रणबीर कपूर 2003 की फिल्म 'मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस' के लुक में नजर आ रहे हैं.

फिल्म 'मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस' की रिलीज के बाद नारंगी रंग की कमीज और नीले रंग की डेनिम जींस काफी लोकप्रिय हो गई थी. नए पोस्टर में रणबीर उसी पोशाक में नजर आ रहे हैं. 'मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस' पहली फिल्म थी जिसमें निर्देशक राजकुमार हिरानी और संजय दत्त ने एक साथ काम किया था. निर्देशक राजकुमार हिरानी ने पोस्टर साझा करते हुए ट्वीट कर कहा,"संजू में मुन्नाभाई के लुक को रिलीज करना पुरानी यादों में खो जाने जैसा रहा."

गौरतलब है कि जब इस फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ तब संजय दत्त ने इस फिल्म की टीम के लिए एक वीडियो मैसेज भेजा था जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म 'मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस' का ही जिक्र किया था. संजय दत्त ने कहा था," मैंने इस पिक्चर के कई सीन्स देखे हैं और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि कैसे रणबीर बिल्कुल मेरी तरह लग रहे हैं. राजू , मुन्नाभाई में रणबीर को मत ले लेना, समझा ?"

आपको बता दें कि फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर के अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे सितारें भी हैं. इस फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा हैं और यह फिल्म 29 जून, 2018 को रिलीज होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Dhurandhar First Look: रणवीर सिंह की आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक रिवील, 5 सितंबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)

Ramayana Promo Out: रामायण फिल्म का पहला प्रोमो जारी, रणबीर कपूर राम, रवि दुबे लक्ष्मण और यश का दिखा रावण का धांसू लुक

Ramayana The Introduction: रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी स्टारर 'रामायण' की पहली झलक 3 जुलाई को होगी रिलीज (View Details)

Kerala Cricket League 2025 Auction: जानिए कब और कहां होगा केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन का नीलामी? KCL में संजू सेमसन समेत इन दिग्गजों पर होगी पैसे की बारिश

\