रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण समेत इन बॉलीवुड सितारों ने वीकेंड पर की 'हाउस पार्टी', करण जौहर ने शेयर किया वीडियो

एक आम व्यक्ति की तरह बॉलीवुड सितारों को भी वीकेंड का इंतजार रहता है. आमतौर पर स्टार्स पार्टी करते हुए नजर आते हैं और शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. इस बार पार्टी का आयोजन किसी क्लब या रेस्टोरेंट में नहीं बल्कि करण जौहर के घर पर किया गया था.

करण जौहर के घर पर इन स्टार्स ने की पार्टी (Photo Credits: Yogen Shah)

एक आम व्यक्ति की तरह बॉलीवुड सितारों (Bollywood Stars) को भी वीकेंड (Weekend) का इंतजार रहता है. आमतौर पर स्टार्स पार्टी करते हुए नजर आते हैं और शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. इस बार पार्टी का आयोजन किसी क्लब या रेस्टोरेंट में नहीं बल्कि करण जौहर (Karan Johar) के घर पर किया गया था. करण ने ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे नजर आ रहे हैं और सभी मस्ती के मूड में भी लग रहे हैं.

वीडियो में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, जोया अख्तर, विक्की कौशल और अयान मुख़र्जी जैसी हस्तियों को देखा जा सकता है. करण ने वीडियो को कैप्शन दिया कि, "शनिवार रात की वाइब्स." एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:- 'डियर कॉमरेड' का हिंदी रीमेक बनाएंगे करण जौहर

करण जौहर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके प्रोडक्शन हाउस की कई फिल्मों पर काम चल रहा है. अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर 'गुड न्यूज' साल के अंत में रिलीज होने जा रही है. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित 'सूर्यवंशी' अगले साल सिनमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार अहम भूमिका में है. इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन्स की 'ब्रह्मास्त्र' भी अगले साल ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रही है. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय अहम रोल में है.

Share Now

\