रणबीर-आलिया से लेकर अर्जुन-मलाइका तक, आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए स्विट्जरलैंड रवाना हुए ये सितारें, देखें तस्वीरें
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) 9 मार्च को श्लोका मेहता (Shloka Mehta) के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे. शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है.
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) 9 मार्च को श्लोका मेहता (Shloka Mehta) के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे. शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. खबरों की माने तो शादी से पहले स्विट्जरलैंड (Switzerland) में आकाश के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया है. इस फंक्शन का हिस्सा बनने के लिए बॉलीवुड के कई स्टार्स स्विट्जरलैंड रवाना भी हो चुके हैं. रविवार रात भी कुछ सितारों को मुंबई एयरपोर्ट पर
स्पॉट किया गया.
जहां मुंबई एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को उनकी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ देखा गया, वहीं अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ नजर आएं. इसके अलावा करण जौहर (Karan Johar) भी स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हो चुके हैं.
हाल ही में आकाश और श्लोका की शादी का कार्ड सामने आया था. सोशल मीडिया पर वेडिंग कार्ड का वीडियो खूब वायरल हुआ था. कार्ड पर छपी डिटेल्स से इस बात का पता लगा था कि आकाश और श्लोका की शादी के कार्यक्रम दिन तक चलेंगे. 9 मार्च को दोनों की शादी होगी और 11 मार्च को एक ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा जाएगा.
आपको बता दें कि श्लोका मेहता मशहूर डायमंड व्यापारी रसेल मेहता और मोना मेहता की सुपुत्री हैं. आकाश और श्लोका की पढ़ाई एक ही स्कूल से हुई है. दोनों बचपन से ही काफी अच्छे दोस्त हैं.