Ramayana: कानूनी पचड़े में फंसी Ranbir Kapoor की 'रामायण', रिलीज पर दिख सकता है विवाद का असर - रिपोर्ट

रणबीर कपूर की आगामी महाकाव्य फिल्म रामायण को एक नए झटके का सामना करना पड़ा है. खबरों के अनुसार, रामायण कानूनी समस्याओं में फंस गई है. फिल्म का निर्देशन नीतेश तिवारी कर रहे हैं

Aalim Hakim (Photo Credits: Instagram)

Ramayana: रणबीर कपूर की आगामी महाकाव्य फिल्म रामायण को एक नए झटके का सामना करना पड़ा है. खबरों के अनुसार, रामायण कानूनी समस्याओं में फंस गई है. फिल्म का निर्देशन नीतेश तिवारी कर रहे हैं और सह-निर्माण यश कर रहे हैं. फिल्म हाल ही में शुरू हुई थी, और कई तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई थीं. रणबीर का लुक भी ऑनलाइन लीक हो गया था.

एक नई रिपोर्ट में अब दावा किया गया है कि बौद्धिक संपदा अधिकारों के विवाद के कारण रामायण को कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि रामायण के प्राथमिक प्रोडक्शन हाउस, अल्लू मन्टेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी का प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के साथ कानूनी विवाद चल रहा है. इस विवाद के कारण शूटिंग में देरी हो सकती है और इसका असर यह होगा कि फिल्म देरी से रिलीज होगी. हालांकि इस बारे में अभी तक नितेश तिवारी ने कोई बयान नहीं दिया है.

नितेश तिवारी द्वारा डायरेक्टेड रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. वहीं साईं पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा सुपरस्टार यश रावण के किरदार में दिखाई देंगे.

Share Now

\