Ram Gopal Varma Supports Urmila Matondkar: कंगना रनौत ने उर्मिला मांतोडकर को बताया ‘Soft Porn Star’, रामगोपाल वर्मा ने ऐसे की एक्ट्रेस की तारीफ
कंगना रनौत के इस बयान की सोशल मीडिया पर भी काफी निंदा देखने को मिली. यूजर्स ने #ShutUpKangana को जमकर ट्रेंड किया
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उर्मिला मांतोडकर (Urmila Matondkar) के बीच चल रही इस नई खींचतान ने भी का ध्यान अपनी तरफ खिंच लिया है. ऐसे में कई लोग उर्मिला मांतोडकर को सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं. मशहूर फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा (Ramgopal Verma) ने भी अब इस विवाद में अपनी चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने अपनी फिल्म रंगीला की हिरोइन उर्मिला का सपोर्ट किया है. रामगोपाल वर्मा ने बेबाकी दिखाते हुए लिखा कि मैं किसी के साथ बहस में नहीं जाना चाहता. मुझे लगता है कि उर्मिला मांतोडकर ने अपनी प्रतिभा से अधिक आगे जाकर खुद की साबित किया है. रंगीला, सत्या, कौन, भूत, एक हसीना थी जैसी फिल्मों में जटिल भूमिकाएं निभाई हैं.
कंगना रनौत के इस बयान की सोशल मीडिया पर भी काफी निंदा देखने को मिली. यूजर्स ने #ShutUpKangana को जमकर ट्रेंड किया. ऐसे में रामगोपाल वर्मा ने कंगना उस वीडियो को शेयर करते हुए अपनी बात कही जिसमें उन्होंने उर्मिला को सॉफ्ट पोर्न स्टार बताया था.
आपको बता दे कि ये पूरा विवाद तक शुरू हुआ जब उर्मिला मांतोडकर ने एक न्यूज चैनल के शो में कंगना रनौत को निशाना बनाया और पूछा कि अगर उन्हें ड्रग्स को लेकर अगर इतनी चिंता है तो इस काम की शुरुआत उन्हें अपने राज्य हिमाचल से करनी चाहिए. जहां देश और दुनिया के लोग इसी काम के लिए जाते हैं. जिसके बाद कंगना ने भी जवाबी हमला करते हुए कहा कि उर्मिला जो एक सॉफ्ट पोर्न स्टार हैं. क्योंकि लोग उन्हें उनकी एक्टिंग की वजह से तो नहीं जानते हैं. तो वो किस वजह से जानी जाती हैं सॉफ्ट पोर्न करने की वजह से, हैं ना. अगर उन्हें टिकट मिल सकता है तो मुझे क्यों नहीं?