Rakhi Sawant Fraud Case: राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने आरोपों को बताया पब्लिसिटी स्टंट, कहा-हम लीगल एक्शन लेंगे
एक्ट्रेस राखी सावंत और उनके भाई राकेश सावंत को लेकर बुधवार सुबह खबर आई कि वो कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं. राखी और उनके भाई राकेश के खिलाफ दिल्ली में राज खत्री नाम के एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई है.
Rakhi Sawant Fraud Case: एक्ट्रेस राखी सावंत और उनके भाई राकेश सावंत (Rakesh Sawant) को लेकर बुधवार सुबह खबर आई कि वो कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं. राखी और उनके भाई राकेश के खिलाफ दिल्ली में राज खत्री नाम के एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई है. अब इस मामले को लेकर राखी और उनके भाई ने पूरी तरह से गलत करार दिया है. राखी ने कहा कि वो इस मामले में कानूनी रास्ता अपनाएंगे और उस व्यक्ति एक खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगे.
अब राखी के भाई राकेश ने भी इस मामले को लेकर सफाई पेश करते हुए कहा कि इस केस से उनका कोई लेना-देना नहीं है और वो भी अपनी लीगल टीम के साथ मिलकर इसपर कानूनी कार्रवाई की पहल करेंगे. उन्होंने राज खत्री की एफआईआर को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है.
ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant ने Vikas Gupta संग पोस्ट की अपनी ये Hot Photos, इंटरनेट पर लगाई आग
राखी के भाई ने पूरी बात बताते हुए कहा, "मैंने 2017 में इंस्टिट्यूट की मरम्मत के लिए 3 लाख रूपए निवेश किये थे. लेकिन इस इंस्टिट्यूट को शुरू करने से पहले ही मुझे मुंबई लौटना आपदा क्योंकि मेरी मां का ऑपरेशन होना था. मैं यहां एक महीने तक रहा जिसके बाद मैं वापस दिल्ली चला गया. मुझे पता चला कि उस जगह को किसी सरदार की जो किराए पर दे दिया गया है. इधर जब मैं मुंबई लौटा तो याद आया कि मैं अपने चेक बुक और कुछ जरुरी चीजें दिल्ली में भूल आया हूं. इसके मैंने अपने सामान की मिसिंग कंप्लेंट भी दर्ज कराई थी. मैंने अपने बैंक से भी कहा था कि मेरे सभी चेक को निकासी से रोका जाए."
राखी का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. उसे इसके बारे में कुछ नहीं पता. उन लोगों ने कभी मेरे कॉल्स स्वीकार नहीं किये और अब जब राखी बिग बॉस से बाहर आ गई है तो वो पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हमने फ्रॉड किया है."