Rajiv Kapoor Passes Away: ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का हुआ निधन, शोक में डूबा परिवार

ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का आज निधन हो गया है. 58 वार्षिय राजीव का निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ. मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार, राजीव को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें फौरन उनके घर के पास इन्ल्क्स अस्पताल (चेंबूर) ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Rajiv Kapoor Passes Away: ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का हुआ निधन, शोक में डूबा परिवार
राजीव कपूर (Photo Credits: Instagram)

Rajiv Kapoor Passes Away: ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का आज निधन हो गया  है. 58 वार्षिय राजीव का निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ. मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार, राजीव को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें फौरन उनके घर के पास इनल्क्स अस्पताल (चेंबूर) ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

नीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर राजीव कपूर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "तुम्हारी आत्मा को शांति मिले." राजीव के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए बड़े भाई रणधीर कपूर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "मैंने अपने छोटे भाई को खो दिया है. वो अब नहीं रहे. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो नहीं बचे."

शोक में डूबे रणधीर ने आगे बात करते हुए कहा, "मैं अस्पताल में हूं. उनकी बॉडी का इंतजार कर रहा हूं." आपको बता दें कि राजीव को 'राम तेरी गंगा मैली (1985), एक जान हैं हम (1983) जैसे फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है. वो फिल्म 'प्रेम ग्रन्थ' के निर्देशक के भी रहे हैं जिसमें ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में थे.


संबंधित खबरें

Sharmaji Namkeen: पिता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म को लेकर रणबीर कपूर ने शेयर किया दिल को छू लेने वाला संदेश

COVID-19 पॉजिटिव Kareena Kapoor Khan और Amrita Arora का घर हुआ सील, होम आइसोलेशन में हैं एक्ट्रेस

Rishi Kapoor की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन का पोस्टर आया सामने, बेटी रिद्धिमा ने परेश रावल का किया शुक्रिया अदा

Rishi Kapoor के जन्मदिन पर बेटी रिद्धिमा कपूर सहानी ने अनदेखी फोटो की शेयर, ऐसे किया याद

\