सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'किजी और मैनी' के पोस्टर में दिखा रजनीकांत का ट्विस्ट
अमेरिकी फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की बॉलीवुड रीमेक 'किजी और मैनी' में सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे लेकिन इस फिल्म में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट भी है दरअसल फिल्म के पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत के सिर के पीछे रजनीकांत के चेहरे वाला मास्क नजर आ रहा है.
मुंबई, अमेरिकी फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की बॉलीवुड रीमेक 'किजी और मैनी' में सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे लेकिन इस फिल्म में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट भी है दरअसल फिल्म के पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत के सिर के पीछे रजनीकांत के चेहरे वाला मास्क नजर आ रहा है.
मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में लीड रोल में सुशांत है जबकि संजना संघी अपना डेब्यू कर रही हैं.
फिल्म के पोस्टर में अभिनेता सुशांत और संजना बस की छत पर बैठे नजर आ रहे हैं. पोस्टर में दोनों की पीठ है और सुशांत के सिर के पीछे रजनीकांत के चेहरे का मास्क नजर आ रहा है.
फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर में सोमवार से शुरू हो रही है.
संबंधित खबरें
Jennifer Winget और Karan Wahi की शादी की खबरों पर खुद एक्टर ने तोड़ी चुप्पी; बताया क्या है वायरल दावों की सच्चाई
'जाऊंगा कहां?': संन्यास के ऐलान के बाद वायरल हुआ अरिजीत सिंह का पुराना वीडियो; बताया क्यों छोड़ रहे हैं बॉलीवुड (Watch Video)
Border 2: अक्षय खन्ना का कैमियो 'धुरंधर' की सफलता देखकर नहीं जोड़ा गया; प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
Mithila Palkar: सोशल मीडिया ने बदली मिथिला पालकर की जिंदगी, कभी नहीं की थी फिल्मों में आने की प्लानिंग
\