सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'किजी और मैनी' के पोस्टर में दिखा रजनीकांत का ट्विस्ट

अमेरिकी फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की बॉलीवुड रीमेक 'किजी और मैनी' में सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे लेकिन इस फिल्म में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट भी है दरअसल फिल्म के पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत के सिर के पीछे रजनीकांत के चेहरे वाला मास्क नजर आ रहा है.

फिल्म 'किजी और मैनी' का पोस्टर (Photo Cradit Twitter)

मुंबई, अमेरिकी फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की बॉलीवुड रीमेक 'किजी और मैनी' में सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे लेकिन इस फिल्म में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट भी है दरअसल फिल्म के पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत के सिर के पीछे रजनीकांत के चेहरे वाला मास्क नजर आ रहा है.

मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में लीड रोल में सुशांत है जबकि संजना संघी अपना डेब्यू कर रही हैं.

फिल्म के पोस्टर में अभिनेता सुशांत और संजना बस की छत पर बैठे नजर आ रहे हैं. पोस्टर में दोनों की पीठ है और सुशांत के सिर के पीछे रजनीकांत के चेहरे का मास्क नजर आ रहा है.

फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर में सोमवार से शुरू हो रही है.

Share Now

\