रजनीकांत ने बेयर ग्रिल्स को सिखाया चश्मा पहनने का अपना सिग्नेचर स्टाइल, देखें Man vs Wild का ये लेटेस्ट Video
सुपरस्टार रजनीकांत जल्द ही डिस्कवरी चैनल के पॉपुलर टीवी शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे. आज शो के मेकर्स ने इसका लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है जिसमें रजनीकांत बेयर ग्रिल्स के साथ बांदीपुर टाइगर रिजर्व, कर्नाटक में घुमते नजर आ रहे हैं.
सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) जल्द ही डिस्कवरी चैनल (Discovery Channel) के पॉपुलर टीवी शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' (Man vs Wild) में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे. आज शो के मेकर्स ने इसका लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है जिसमें रजनीकांत बेयर ग्रिल्स (Bear Grills) के साथ बांदीपुर टाइगर रिजर्व, कर्नाटक (Bandipur Tiger Reserve, Karnataka) में घुमते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर जारी किया गया है और इसका पूरा एपिसोड 23 मार्च को प्रसारित किया जाएगा.
आज बेयर ग्रिल्स ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "अथक सकारात्मकता और कभी हार न मानने की भावना जंगल में दिखाई दे रही थी क्योंकि उसने अपने ऊपर फेंकी गई हर चुनौती को गले लगा लिया. सम्मान! जंगल में बेयर ग्रिल्स के साथ."
यहां रजनीकांत ने बेयर ग्रिल्स को अपने सबसे चर्चित स्टाइल में चश्मा पहनना भी सिखाया जोकि इस वीडियो में देखा जा सकता है. ये भी पढ़ें: Man vs Wild: बेयर ग्रिल्स के शो में पहुंचे रजनीकांत, डिस्कवरी चैनल ने रिलीज किया ये स्पेशल Video
वीडियो में रजनीकांत जंगल में तलाव में उतरते हुए नजर आ रहे हैं तो कहीं एटीवी व्हीकल चलाते हुए नजर आ रहे हैं. यहां वो हार्नेस की मदद से रस्सी पर चढ़ाई करे हुए और कई खतरनाक एक्टिविटी करते हुए नजर आ रहे हैं.
शो का ये नया प्रोमो देखने के बाद अब इसके पूरे एपिसोड को देखने के लिए फैंस की उत्सुकता भी और बढ़ गई है.