Sunny Leone का नाम न भूल पाए लोग इसलिए एक्ट्रेस ने निकाली ऐसी तरकीब
सनी लियोन (Photo Credits: Instagram)

सनी लियोनी (Sunny Leone) को डर है कि कहीं लोग उनका नाम न भूल जाएं, लिहाजा इस समस्या से निपटने के लिए उन्होंने एक तरीका सोचा है. उन्होंने बुधवार को अपनी एक फोटो शेयर की और उसमें उन्होंने एक ऐसा कैप पहना, जिसमें उनका नाम लिखा हुआ है. इस फोटो में वे स्विमसूट में नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, "यदि कोई मेरा नाम भूल गया हो तो मेरी कैप पर देखे, वहां मेरा नाम लिखा है."

इससे पहले, सनी ने अपने जुड़वां बेटों नूह और अशर की फोटो शेयर की थी. ये फोटो उन्होंने अपने बेटों के तीसरे जन्मदिन के मौके पर पोस्ट की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "मेरे बेटे 3 साल के हो गए. अशर सिंह और नूह सिंह वेबर आप दोनों बहुत अलग हैं और बहुत प्यारे, बहुत अच्छे, बहुत बुद्धिमान हैं. मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि 3 साल बीत गए हैं. आपने मेरे हर दिन को शानदार बनाया." यह भी पढ़े: Sunny Leone Hot Pics: सनी लियोन ने स्विमसूट पहनकर शेयर की अपनी बेहद हॉट फोटो, वायरल हुई ये लेटेस्ट तस्वीर 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

वर्कफ्रंट की बात करे तो सनी लियोन विक्रम की भट्ट की हॉरर फिल्म में सनी लियोन नजर आएगी. इसके अलावा वीरमादेवी, रंगीला, कोका कोला, हेलेन, कोटिगोब्बा 3 में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते दिखाई देगी.