Bhojpuri New Song Video: पवन सिंह और रानी चटर्जी का नया भोजपुरी गाना' साड़ी पर के फोटो' हुआ रिलीज, इंटरनेट पर मचा रहा धमाल

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और रानी चटर्जी के नए भोजपुरी सॉन्ग 'साड़ी पर के फोटो' इंटरनेट पर रिलीज हो चूका है. इस गाने में पवन और रानी प्रेमी जोड़े के रूप में नजर आ रहे हैं और गाने की शुरुआत होती है रानी के नए फोटोज से जिसमें वो साड़ी पहनी नजर आती हैं.

पवन सिंह और रानी चटर्जी (Photo Credits: Youtube)

Pawan Singh- Rani Chatterjee New Bhojpuri Song Video: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और रानी चटर्जी के नए भोजपुरी सॉन्ग 'साड़ी पर के फोटो' (Saree Per Ke Photo) इंटरनेट पर रिलीज हो चूका है. इस गाने में पवन और रानी प्रेमी जोड़े के रूप में नजर आ रहे हैं और गाने की शुरुआत होती है रानी के नए फोटोज से जिसमें वो साड़ी पहनी नजर आती हैं. रानी की इन फोटोज को देखकर पवन अचंभित हो जाते  और उन्हें इस बात का डर सताने लगता है कि कहीं रानी की शादी तो नहीं तय होने जा रही?

इस गाने में इन रानी और पवन के बीच इसी बात को लेकर नोक-झोंक होती दिखाई दे रही है. रानी पवन को समझा रही हैं कि वो शादी करने नहीं जा रही हैं. गानें में इनके बीच रोमांटिक पलों को भी फिल्माया गया है. इसके बाद गाने के अंतिम सीन्स में दिखाया गया है कि रानी पवन को बताती हैं कि उनकी सगाई हो गई है जिससे उनका दिल टूट जाता है.

पवन और रानी का ये नया गाना यहां देखें: 

इसके बाद पवन रानी से बेहद नाराज हो जाते हैं और उन्हें कोरोना वायरस कहकर मुंह पर मास्क पहनकर चले जाते हैं. इस गाने को आज ही इंटरनेट पर रिलीज किया गया और चंद घंटों में इसे 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Hot Bhojpuri Video: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और रानी चटर्जी का डांस कम्पटीशन देखकर खेसारी लाल यादव भी हुए दंग, देखें हॉट वीडियो

गाने को इंटरनेट पर काफी बढ़िया रिस्पोंस मिल रहा है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते काफी समय से शूटिंग का काम बंद पड़ा था जिसके बाद अब कलाकार एक बार फिर काम पर लौट आए हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह ने अपना नया गाना 'इधर आने का नहीं' रिलीज किया था. इसके अब पवन और रानी का ये गाना खोब छाया हुआ है.

Share Now

Tags

Bhojpuri Hot Song Video bhojpuri hot video bhojpuri porn bhojpuri song Bhojpuri Video bold photo boldvideo Gharwali Baharwali Hindi Sexy Movie HindiSexy Movie hojpuri porn hot photo hotvideo Intimate intimate scene intimate video intimatescene khesari lal yadav Lockdown Meri Ye Jawani Anjani Kahani monalisa Monalisa Bathtub Photo Monalisa Bathtub Video Monalisa Bold Dance monalisa hot dance monalisa hot photos monalisa hot photos Monalisa Hot Picture Monalisa Hot Video Monalisa Hot Video monalisa instagram monalisa instagram Monalisa Nude Photo monalisa photos Muaai Dihala Rajaji pawan singh Namit Tiwari Nazar Nazar 2 New Bhojpuri Song Video ntara biswas Old pawan singh Rani Chatterjee Saree Per Ke Photo sexy picture Xnxx अंतरा बिस्वास इंटिमेट फोटो इंटिमेट वीडियो इंटिमेट सीन इंटिमेटफोटोज खेसारी लाल यादव घरवाली बाहरवाली तू कॉलेज के पीछे जा के कौन पढ़ाई कईलू नजर नजर 2 नमित तिवारी पवन सिंह बोल्ड बोल्ड फोटो बोल्ड वीडियो भोजपुरी भोजपुरी गाना भोजपुरी पोर्न भोजपुरी सॉन्ग भोजपुरी स्टार भोजपुरी स्टार मोनालिसा भोजपुरीवीडियो मेरी ये जवानी अनजानी कहानी मोनालिसा मोनालिसा सेक्सी पिक्चर मोनालिसा सेक्सी वीडियो मोनालिसा हॉट पिक्चर मोनालिसा हॉट वीडियो रानी चटर्जी लॉकडाउन साड़ी पर के फोटो सेक्सी पिक्चर सेक्सी वीडियो हिंदी सेक्सी मूवी हॉट हॉट फोटो हॉट वीडियो