Pawan Singh New Bhojpuri Song: पवन सिंह के नए सॉन्ग 'छपरा से आवता डांसर' हुआ धमाकेदार हिट, 3 घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा Video
भोजपुरी गानों ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया हिया और भोजपुरी कलाकारों ने भी दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आज की रात जहां दुनियाभर में नए साल का जश्न मनाया जाएगा वहीं भोजपुरी फिल्मों के मशहूर सुपरस्टार पवन सिंह ने इंटरनेट पर अपना नया गाना रिलीज कर दिया है.
Pawan Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी गानों ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया हिया और भोजपुरी कलाकारों ने भी दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आज की रात जहां दुनियाभर में नए साल (Happy New Year 2021) का जश्न मनाया जाएगा वहीं भोजपुरी फिल्मों के मशहूर सुपरस्टार पवन सिंह ने इंटरनेट पर अपना नया गाना रिलीज कर दिया है. उनका ये गाना पार्टी थीम पर बेस्ड है जिसका टाइटल है 'छपरा से आवता डांसर'.
इस गाने में पवन सिंह अपने स्टाइलिश अंदाज में हसीनाओं के साथ किसी क्लब में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर इस गाने ने आते ही धमाल आमचा दिया है और रिकॉर्डतोड़ व्यूजज हासिल कर रहा है. इस गाने की रिलीज के महज 3 घंटे में इसे 10 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं.
पवन सिंह पर फिल्माए गए इस गाने को उन्होंने ने ही अपनी आवाज दी है. इसके बोल अजय बच्चन ने लिखे हैं और इसका संगीत छोटू रावत ने दिया है. इंटरनेट पर इस गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार हासिल हो रहा है.
पवन सिंह ने बात पर अपना आभार प्रकट करते हुए पोस्ट भी शेयर किया है और फैंस के मिल रहे प्यार लिए उन्हें धन्यवाद भी कहा. पार्टी और जश्न में डूबे फैंस के लिए पवन ने सही मौके पर इस गाने को रिलीज किया है और इसी के चलते ये बेहद कम समय में हिट साबित हुआ है.