पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने दिवंगत एक्टर्स श्रीदेवी और इरफान खान के परिवार वालों से इस बात के लिए मांगी माफी

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर्स श्रीदेवी और इरफान खान के साथ काम कर चुके पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने उनके परिवारवालों से माफी मांगी है. दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के एक शो में अदनान एक ऐसी असहज स्थिति में पाए गए जहां शो के एंकर ने इन दो महान कलाकारों के निधन पर मजाकिया बयान दिया.

श्रीदेवी, अदनान सिद्दीकी और इरफान खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर्स श्रीदेवी (Sridevi) और इरफान खान (Irrfan Khan) के साथ काम कर चुके पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी (Adnan Siddiqui) ने उनके परिवारवालों से माफी मांगी है. दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के एक शो में अदनान एक ऐसी असहज स्थिति में पाए गए जहां शो के एंकर ने इन दो महान कलाकारों के निधन पर मजाकिया बयान दिया. जीवे पाकिस्तान (Jeeway Pakistan) नाम के शो में अदनान अथिति के रूप में नजर आए. इसे आमिर लियाकत (Aamir Liaquat) ने होस्ट किया था.

इस शो के दौरान आमिर ने कुछ ऐसे बयान दिए जिसे सुनकर अदनान भी हैरान रह गए. इस कार्यक्रम में शामिल होने और होस्ट की बयानबाजी पर शांत रहने को लेकर अब अदनान ने अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "एंकर आमिर लियाकत ने बेहद संवेदनशील मुद्दे पर बयानबाजी की है. ये दोनों ही कलाकार मेरे करीब ही नहीं थे लेकिन एक इंसान ने नाते उनके लिए ऐसा कहना अमानवीय है. ये बेहद गलत है जिसमें वो और मैं ही नहीं बल्कि पूरा देश गलत स्थिति में दिखाई देता है."

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के एंकर आमिर ने कहा था कि एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और बिपाशा बसु इसलिए जीवित हैं क्योंकि अदनान ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया. अदनान ने मॉम में श्रीदेवी के साथ काम किया तो वहीं 'ए माइटी हार्ट' (A Mighty Heart) फिल्म में इरफान खान के साथ काम किया और ये दोनों ही कलकार अब नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: अभिनेता इरफान खान का निधन, लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे जंग

देखें उस शो का वो वीडियो: 

ये भी पढ़ें: दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल ने अपने पिता का पानी पुरी खाते हुए वीडियो किया शेयर

इस बात को लेकर अदनान ने कहा, "मैं श्रीदेवी साहिबा और इरफान खान साहब के फैंस और परिवार वालों से माफी चाहता हूं. अगर आप मेरा बॉडी लैंग्वेज देखेंगे तो आप पाएंगे कि मैं असहज था. लेकिन मैं उस हद तक नहीं गिरा चाहता था."

अंत में अदनान ने कहा, "इस शो पर जाकर मुझे पछतावा हो रहा है. मैंने अपना सबक सीख लिया और वादा करता हूं कि मैं इस तरह की हरकत को भविष्य में बर्दाश्त. मुझे उम्मीद थी ये पब्लिक नहीं होगा लेकिन ये सब जगह आ चूका है. मुझे माफ करना."

Share Now

\