Padma Awards 2025: बालकृष्ण, अजीत कुमार, अरिजीत सिंह, शेखर कपूर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म सम्मान से नवाजा
दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में सोमवार को आयोजित पद्म पुरस्कार 2025 समारोह में भारत की कला, संगीत और सिनेमा जगत से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया.
Padma Awards 2025: दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में सोमवार को आयोजित पद्म पुरस्कार 2025 समारोह में भारत की कला, संगीत और सिनेमा जगत से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नंदमुरी बालकृष्ण, अजीत कुमार, शेखर कपूर, अरिजीत सिंह, रिकी केज समेत कई प्रतिष्ठित शख्सियतों को पद्म सम्मान से नवाजा. दिवंगत गायक पंकज उधास को मरणोपरांत पद्म भूषण प्रदान किया गया, जिसे उनकी पत्नी ने ग्रहण किया.
नंदमुरी बालकृष्ण ने पारंपरिक आंध्रवासी परिधान में आकर पद्म भूषण प्राप्त किया, जबकि अजीत कुमार सूट में नजर आए. शेखर कपूर और प्रसिद्ध नृत्यांगना शोभना को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. वहीं, गायक अरिजीत सिंह और म्यूज़िक प्रोड्यूसर रिकी केज को पद्म श्री से नवाजा गया. यह कार्यक्रम यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम भी किया गया.
राष्ट्रपति भवन में अवॉर्ड्स:
पुरस्कार की घोषणा के समय अजीत कुमार ने अपने बयान में कहा था, "मैं पद्म सम्मान प्राप्त कर अत्यंत गौरवान्वित और आभारी हूं. यह मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है कि मुझे देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक मिला. मैं राष्ट्रपति महोदय और प्रधानमंत्री जी का दिल से धन्यवाद करता हूं."
निर्देशक शेखर कपूर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, "कितना बड़ा सम्मान है! भारत सरकार ने मुझे पद्म भूषण के लिए योग्य समझा, यह मेरे लिए गर्व की बात है. यह पुरस्कार मुझे और भी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा ताकि मैं अपने इंडस्ट्री और देश की और बेहतर सेवा कर सकूं. और धन्यवाद हमारे दर्शकों का, क्योंकि मैं हूं तो आपकी वजह से."
इस सम्मान समारोह में खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, व्यापार और शिक्षा जैसे क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों को भी पद्म सम्मान से नवाजा गया.