Paatal Lok Controversy: विराट कोहली को BJP विधायक ने दी सलाह, कहा- अनुष्का शर्मा को तलाक दे दो, तुम देशभक्त हो 
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Instagram)

Paatal Lok Controversy: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की वेब सीरीज 'पाताल लोक' को लेकर विवाद गहराता ही जा रहा है. कुछ ही समय पहले खबर आई थी कि इस शो में नेपाली समुदाय ने जातिसूचक शब्दों के प्रयोग को लेकर आपात्ति जताई थी. इसके बाद सुनने मिला कि बीजेपी एमएलए नंदकिशोर गुर्जर (BJP MLA Nandkishore Gurjar) ने अनुष्का पर आरोप लगाया कि उनकी इजाजत के बिना उनकी फोटो का इस्तेमाल किया गया है. इसे लेकर उन्होंने अनुष्का के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई तथा इस सीरीज को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्री को भी पत्र लिखकर कहा कि ये सीरीज समाज में धार्मिक द्वेष पैदा करेगी.

अब नंदकिशोर का कहना है कि देश के लिए खेलने वाले भारतीय टीम के कैप्टेन विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को तलाक (Divorce) दे देना चाहिए क्योंकि उन्होंने देशद्रोह का काम किया है. इससे सामाज में लोगों को एक संदेश जाएगा.

ये भी पढ़ें: पाताल लोक में ‘महिला विरोधी टिप्पणी’ के लिए अनुष्का शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज

मीडिया को दिए हुए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "विराट कोहली ने देश के लिए खेला है और वो देशभक्त हैं, उन्हें मेरी यही सलाह है कि वो अनुष्का शर्मा को तलाक दे दें. इस तरह की अगर कोई हरकत हुई तो निश्चिततौर पर इसमें विराट का कोई रोले नहीं होगा और ना ही वो इस तरह से किसी मसले में शामिल हो सकते हैं. अनुष्का शर्मा उनके साथ रह रही हैं और उन्हें सबसे बड़े राष्ट्रदोह का काम किया है. सीरीज में हमारी जांच एजेंसी को कटघेरे में खड़ा करकर पाकिस्तान को पूरी तरह से क्लीन चीट देना और जातियों को आपस में लड़ाना, ये दिखाया गया है. 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस को मॉब लिंचिंग का रंग दिया गया है जिसमें हिंदू  मिलकर एक मुसलमान को मार देते हैं. ये दर्शा करके पूरे हिंदू समाज को अपमानित किया है. इसी के साथ पूरे सनातन धर्म को भी बदनाम किया है. इनपर निश्चिततौर से कार्रवाई की जाए. विराट को तलाक इसलिए देना चाहिए ताकि इससे एक मैसेज जाए. इसकी प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा हैं जिनके खिलाफ हमने एक एफआईआर दर्ज कराई है.

आगे बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया, "मुंबई में दाउद इब्राहिम (Daud Ibrahim) का दखल है और ऐसे में आईएसआई द्वारा फंडिंग लेकर इस तरह के शो बनाने का काम किया गया है. अगर ये सीरीज पाकिस्तान में जाएगी तो भारत के लिए अपमानजनक होगा जिसमें ये दिखाया गया है कि लोग यहां अपने ही नागरिकों को मार देते हैं."

ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में जातिसूचक शब्द को लेकर विवाद, नेपाली समुदाय की ओर से भेजा गया लीगल नोटिस

अब ये मामला आगे क्या रुख करता है ए आनेवाला समय ही बता पाएगा. बात करें 'पाताल लोक' की तो इसमें  जयदीप अहलावत, गुल पनाग, नीरज कबी, स्वस्तिक मुखर्जी और अभिषेक बनर्जी लीड रोल में हैं.