Oh My God Sequel: अक्षय कुमार और परेश रावल 'ओ माय गॉड' के सीक्वल के लिए होंगे एकजुट? पढ़ें डिटेल्स
फिल्म को लेकर सीक्वल की बातें पिछले 2 साल से ख़बरों में बनी रहीं. लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो चूका हैं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई हैं और वे जल्द ही 'ओह माय गॉड 2' की शूटिंग शुरू करनेवाले हैं.
बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परेश रावल (Paresh Rawal) की दमदार जोड़ी फिर एक बार बड़े परदे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. परेश रावल और अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड' (OMG: Oh My God!) में कॉमेडी का तड़का लगाने के साथ साथ सोशल मैसेज भी इस फिल्म के जरिए लोगों तक पहुंचाया था. इस फिल्म को लोगों ने काफी सराहा था. फिल्म को लेकर सीक्वल की बातें पिछले 2 साल से ख़बरों में बनी रहीं. लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो चूका हैं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई हैं और वे जल्द ही 'ओह माय गॉड 2' की शूटिंग शुरू करनेवाले हैं.
पिंकविला के रिपोर्ट के अनुसार “अक्षय, परेश, अश्विन और प्रोडक्शन टीम फिल्म 'ओह माई गॉड 2' को सबसे लंबे समय से बनाने के लिए उत्सुक रहा है. लेकिन मेकर्स फिल्म की कहानी को लेकर लंबे समय से काम कर रहे थे. कई शोध और विचार-मंथन के बाद, उन्होंने आखिरकार एक ऐसी स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है, जो पहले भाग की विरासत के साथ न्याय करती है, वहीं इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार दिल्ली में अश्विन से मुलाकात भी की. अक्षय फिल्म को लेकर काफी उत्सुक है. इतना ही नहीं वो इस फिल्म को अश्विन वर्दे के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी करने वाले हैं. यह भी पढ़े: अक्षय कुमार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दिया दान, प्रशंसकों से भी की अपील
वर्कफ्रंट की बात करे तो अक्षय कुमार इस साल बड़े परदे धमाल मचानेवाले हैं. उनकी इस साल कई बड़ी फ़िल्में रिलीज होंगी. रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'सूर्यवंशी', आनंद एल राय निर्देशित फिल्म 'अतरंगी रे', 'रक्षाबंधन' और फिल्म 'बच्चन पांडे' रिलीज होगी.