Nikita Tomar Murder: मिर्जापुर 2 के मुन्ना से इंस्पायर्ड था निकिता को मारने वाला तौशीफ, भड़की कंगना रनौत ने कहा- Shame On Bullywood

खबर के मुताबिक कि निकिता का मर्डर करने वाला तौशीफ असल में मिर्जापुर के किरदार मुन्ना से प्रेरित था. जिसके बाद उसने निकिता को गोली मारी. क्योंकि निकिता ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया था.

मिर्जापुर के मेकर्स पर भड़की कंगना रनौत (Image Credit: Instagram)

Nikita Tomar Murder: निकिता तोमर मर्डर केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. दिन दहाड़े बीच सड़क सड़क पर गोली मारकर निकिता का मर्डर करने वाले तौशीफ के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की जा रही है. इस घटना से बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी दंग रह गए. उन्होंने भी मामले में उचित कार्यवाही की मांग की हैं. दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक कि निकिता का मर्डर करने वाला तौशीफ असल में मिर्जापुर के किरदार मुन्ना से प्रेरित था. जिसके बाद उसने निकिता को गोली मारी. क्योंकि निकिता ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया था.

जैसे ही ये खबर सामने आई तो कंगना रनौत मिर्जापुर के मेकर्स पर निशाना साधा है. कंगना ने रिपोर्ट शेयर करते हुए आरोप लगाया कि जब आप क्रिमिनल्स का महिमामंडन करते हैं, जब अच्छे दिखने वाले युवकों द्वारा नकारात्मक और डार्क रोल निभाए जाते हैं और उन्हें खलनायक नहीं बल्कि एंटी हीरो के रूप में दिखाया जाता है, तो इसका नतीजा यह होता है. शर्म कर बॉलीवुड.

आपको बता दे कि इससे पहले कंगना रनौत ने निकिता की बहादुरी को रानी लक्ष्मीबाई और पद्मावती के बराबर बताया.

वैसे तौशीफ के साथ मौके पर मौजूद रहने वाले साथी रेहान ने माना कि वो सिर्फ निकिता को कार में बिठाकर ले जाना चाहते थे. लेकिन तौशीफ तमंचा निकालकर निकिता को गोली मार देगा उस बात का उसके अंदाजा नहीं था.

Share Now

\