Nia Sharma Bold Photo: निया शर्मा के इस कातिलाना लुक और जादुई नजर से बच पाना है मुश्किल, ब्लैक एंड वाईट फोटो कर देगी घायल
पिछले दिनों निया शर्मा अपने टीवी शो नागिन 4 को लेकर काफी चर्चा में थी. दरअसल लॉकडाउन के चलते शूटिंग रुकी हुई है ऐसे में सितारों से भरे इस टीवी शो को एकता ने बंद करने का फैसला कर लिया है और अब वो नागिन 5 से आने की तैयारी कर रही हैं.
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती से भी लोगों को इम्प्रेस कर देती है. अपनी बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाने वाली निया शर्मा एक बार फिर चर्चा में आ गई है. जिसकी वजह है सोशल मीडिया पर उनकी नई फोटो. जिसमें निया का ग्लैमर देखते बन रहा है. तेज निगाहें और सिंपल लुक वाली इस फोटो में निया कमाल की लग रही है. एक्ट्रेस के इस अंदाज ने उनके फैन की दीवाना बना रखा है.
वैसे निया शर्मा अपने सोशल मीडिया पेज पर आए दिन एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार निया का जलवा अलग ही लेवल पर दिखाई दे रहा है. निया के गाल पर बना क्रॉस और उनकी कजरारी आंखें किसी को भी घायल करने का माद्दा रखती हैं. आप भी देखिए एक्ट्रेस का ये कातिल अंदाज. यह भी पढ़े: एकता कपूर ने वीडियो शेयर कर बताई 'नागिन 4’ को बंद करने की वजह तो निया शर्मा ने कह दी ये बात
आपको बता दे कि पिछले दिनों निया शर्मा अपने टीवी शो नागिन 4 को लेकर काफी चर्चा में थी. दरअसल लॉकडाउन के चलते शूटिंग रुकी हुई है ऐसे में सितारों से भरे इस टीवी शो को एकता ने बंद करने का फैसला कर लिया है और अब वो नागिन 5 से आने की तैयारी कर रही हैं. हालांकि उनके इस फैसले के बाद लोगों ने एकता को काफी ट्रोल किया लेकिन इस दौरान निया अपनी प्रोड्यूसर के फैसले में उनके साथ खड़ी दिखाई दी थी.