Neetu Singh Dance Video: एक्ट्रेस नीतू सिंह का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ Viral, फैंस ने पूछा- रणबीर कपूर की शादी है क्या?
नीतू सिंह (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू सिंह (Neetu Singh) का डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में नीतू सिंह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के 'घागरा' सॉन्ग पर जमकर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. नीतू इस वीडियो में बॉलीवुड के फेमस शादी समारोह के डांस डायरेक्टर राजेंद्र सिंह के साथ इस गाने की धुंद पर प्रक्टिस करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

राजेंद्र सिंह ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें मास्टर सदाबहार एक्ट्रेस नीतू सिंह को माधुरी दीक्षित और रणबीर का मशहूर गाना 'घागरा' पर कोरियोग्राफ करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर राजेंद्र ने कैप्शन में लिखा, "मेरी एकमात्र पसंदीता एक्ट्रेस नीतू कपूर को डांस कोरियोग्राफ कर बहुत अदभुत लगा."  नीतू के फैंस उनके इस डांसिंग स्टाइल की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. यह भी पढ़े: रणबीर कपूर ने मॉम नीतू सिंह के जन्मदिन पर जमकर की मस्ती, इंटरनेट पर वायरल हुई ये मजेदार फोटोज

 

View this post on Instagram

 

Amazing dance choreo with the one and only my favourite @neetu54 🌸

A post shared by Rajendra Singh Choreographer (@masterjirocks) on

नीतू सिंह के इस वायरल वीडियो के बाद फैंस के द्वारा कयास लगाया जा रहा हैं कि, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की संगीत सेरेमनी के लिए मां नीतू सिंह जमकर डांस की प्रक्टिस कर रही हैं. वहीं फिर एक बार आलिया और रणबीर की शादी की चर्चा शुरू होती नजर आ रहीं हैं. खबर यह भी आ रही हैं कि आलिया और रणबीर दिसंबर महीने में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

नीतू सिंह के साथ रणबीर कपूर हाल ही में अपने कृष्णाराज बंगलो में चल रहे कंस्ट्रक्शन कामकाज देखने पहुंचे थे. खबर यह भी है कि आलिया और रणबीर की शादी की पूजा इसी बंगलो में होगी.