Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत-रिया चक्रवर्ती पर बने भोजपूरी गाने पर NCW प्रमुख रेखा शर्मा का विरोध, भोजपुरी गायक विकाश गोप को गिरफ्तार करने की मांग की

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या को करीब एक महिना होने को जा रहा है. लेकिन अभी भी आत्महत्या का राज एक पहली बनी हुई है. क्योंकि जांच को लाकर महाराष्ट्र पुलिस और बिहार पुलिस के बीच तकरार जारी है. इस बीच फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती पर बने एक भोजपुरी गाने को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की चेरपर्सन रेखा शर्मा ने गिरफ्तार करने की मांग की है.

सुशांत सिंह राजपूत-रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: Instagram)

 नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या को करीब  एक महिना होने को जा रहा है. लेकिन अभी भी  आत्महत्या  का राज एक पहली बनी हुई है. क्योंकि जांच को लाकर महाराष्ट्र पुलिस और बिहार पुलिस के बीच तकरार जारी है. इस बीच फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती पर बने एक भोजपुरी गाने को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की चेरपर्सन रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने गिरफ्तार करने की मांग की है. दरअसल विकास  गोप ने अपने एक गाने में बॉलीवुड अदाकारा रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है. जिस भाषा पर एनसीडब्ल्यू की प्रमुख शर्मा ने अपना विरोध जताया है.

सुशांत और रिया पर बने गाने पर रेखा शर्मा ने एतराज जताते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होने लिखा कि  ‘इस विकास को किसी हाल में गिरफ़्तार किया जाना चाहिए. जब कानून अपना काम करते हुए मामले की जांच कर रहा है, तो हम उन्हें उनका काम क्यों नहीं करने दे रहे.’ एनसीडब्ल्यू प्रमुख (NCW Chief) ने ये भी कहा कि अगर कोई दोषी है तो भी किसी को उसके ख़िलाफ़ ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है. कानून को अपना काम करने देना चाहिए. यह भी पढ़े: रेपुटेशन को लेकर काफी संजीदा थे सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती को अपनी जिंदगी से निकालने की थी पूरी प्लानिंग

रेखा शर्मा का ट्वीट:

दरअसल हाल के दिनों में देखा गया है कि सुशांत सिंह राजपूत के समर्थन में ऐसे भोजपुरी गायक अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत अभिनेता सलमान खान और निर्देशक करण जौहर के खिलाफ गाली गलौज से भरे गीत बना रहे हैं. अपने-अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दे रहे हैं. विकास गोप जैसे कई उत्तर प्रदेश और बिहार के भोजपुरी गायक हैं. इन्होंने पिछले एक महीने में रिया चक्रवर्ती,  फिल्सम अभिनेता सलमान खान और करण जौहर के खिलाफ गानों की बौछार कर दी है.

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव पिछले महीने उनके बांद्रा फ़्लैट में घर के पंखे से लटका पाया गया था. परिवार वालों का आरोप है कि  सुशांत सिंह उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के परेशान करती थी. इसलिए सुशांत ने खुदकुशी की है.

 

Share Now