Bollywood Drugs Case: दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान समेत इन लोगों के मोबाइल फोन्स को NCB ने किया जब्त!
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स विभाग की टीम ने बीते दिनों दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान से घंटों तक पूछताछ की. अब इस केस में आई ताजा जानकारी के अनुसार, नारकोटिक्स की टीम ने दीपिका, श्रद्धा, सारा, रकुल प्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा और जया शाह के मोबाइल फोन्स को जब्त कर लिया है.
Bollywood Drugs Case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स विभाग (Narcotics Control Bureau) की टीम ने बीते दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), सारा अली खान (Sara Ali Khan) से घंटों तक पूछताछ की. अब इस केस में आई ताजा जानकारी के अनुसार, नारकोटिक्स की टीम ने दीपिका, श्रद्धा, सारा, रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), सिमोन खंबाटा (Simone Khambata) और जया शाह (Jaya Shah) के मोबाइल फोन्स को जब्त कर लिया है.
आज एएनआई ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. मीडिया में रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया गया था कि दीपिका पादुकोण के कथित 'ड्रग्स चैट' (Drugs Chat) एनसीबी के हाथ लगे थे जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था. अब उनके फोन्स को जब्त करने के बाद एनसीबी की टीम उनके मैसेजेस की जांच करेगी जहां उन्हें संदेह है कि इन एक्टर्स की ड्रग्स से जुड़ी बातचीत के सबूत उन्हें मिल सकते हैं.
इस केस में जेल में बंद रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को लेकर भी खबर आई थी कि उनके घर छापेमारी के बाद एनसीबी ने एक मोबाइल फोन जब्त किया था जिसमें ड्रग्स से जुड़े उन्हें अहम सबूत मिले थे. ड्रग्स केस को लेकर रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सैमुएल मिरांडा समेत अन्य लोग फिलहाल सलाखों के पीछे हैं.