नरगिस फाखरी की 'अमावस' अब 1 फरवरी को होगी रिलीज, सोनम कपूर की फिल्म से होगा क्लैश

अभिनेत्री नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) की 'अमावस' (Amavas) अब एक फरवरी को रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली थी. फिल्म की रिलीज में यह देरी विजुअल इफेक्ट (Visual Effects) और पोस्ट प्रोडक्शन (Post Production) से संबंधित कार्य की वजह से हो रही है...

अभिनेत्री नरगिस फाखरी (Photo Credit-Instagram)

मुंबई: अभिनेत्री नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) की 'अमावस' (Amavas) अब एक फरवरी को रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली थी. फिल्म की रिलीज में यह देरी विजुअल इफेक्ट (Visual Effects) और पोस्ट प्रोडक्शन (Post Production) से संबंधित कार्य की वजह से हो रही है. फिल्म के निर्देशक भूषण पटेल (Bhushan Patel) ने एक बयान में कहा, "हम टॉप क्लास वीएफएक्स को हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं और इसमें थोड़ा समय लगता है.

हम जल्दबाजी में फिल्म को रिलीज नहीं करना चाहते और हम फिल्म को शीर्ष स्तर का बनाना चाहते हैं." इससे पहले पटेल कुछ टीवी श्रंखला के अलावा 'रागिनी एमएमएस 2' (Ragini MMS 2), '1920 इविल' (1920: Evil Returns) और 'अलोन' (Alone) जैसी हॉरर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. 'अमावस' एक हॉरर फिल्म है. इसमें सचिन जोशी (Sachiin Joshi), विवान भटेना (Vivan Bhatena), नवनीत कौर ढिलौं (Navneet Kaur Dhillon), मोना सिंह (Mona Singh) और अली असगर (Ali Asgar) मुख्य भूमिका में होंगे.

यह भी पढ़ें: ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के नए पोस्टर में देखिए ‘साल के सबसे अप्रत्याशित रोमांस’ की झलक!

इस फिल्म का क्लैश सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की उपकमिंग फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' (Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga) से होगा. इस फिल्म में सोनम कपूर के अलावा अनिल कपूर (Anil Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) भी नजर आएंगे. यह भी 1 फरवरी को रिलीज होगी.

Share Now

\