Saif Ali Khan: सैफ अली खान के घर पर अब नजर रखेगी तीसरी आंख, हमले के बाद CCTV कैमरा लगाया जा रहा है; देखें VIDEO
सैफ अली खान पर हमला होने के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं घर के अदंर आने और जानें वालों पर पैनी नजर रखने के लिए CCTV कैमरा लगाया जा रहा है. ताकि यह तीसरी आंख लोगों पर नजर रखे सके.
Saif Ali Khan: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला होने के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं घर के अदंर आने और जानें वालों पर पैनी नजर रखने के लिए CCTV कैमरा लगाया जा रहा है. ताकि यह तीसरी आंख लोगों पर नजर रखे सके. सैफ अली खान की तरफ से यह फैसला उनके ऊपर हुए हमले के बाद लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अपनी प्राइवेसी को देखते उन्होंने अब तक अपने घर पर कैमरा नहीं लगवाया था.
16 दिसंबर की रात हुआ था हमला
सैफ अली खान पर 16 दिसंबर की रात चोरी की कोशिश में बगलादेशी नगरी अंदर घुसा. उनकी नौकरी ने जबउसे देख लिया और चिल्लाने पर दौड़े दौड़े सैफ अली खान उसके पास पहुंचे और ओदनो के बीच हाथपाई होने पर आरोपी ने उन पर चाकू से कई बार हमला कर दिया. जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए
सैफ अली खान के घर पर लगाया जा रहा है CCTV
कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी: मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शहजाद ने अभिनेता के घर में घुसने से पहले कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी. वह रिक्शा चालक से हस्तियों के घरों के बारे में जानकारी लेता था .पुलिस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने रिक्शा चालक से बांद्रा इलाके में रहने वाली हस्तियों के घर के बारे में जानकारी हासिल की थी। पुलिस उस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है, ताकि पता चल सके कि आरोपी ने किस-किस स्टार के घर की रेकी की थी.
आरोपी शहजाद गिरफ्तार
30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक आरोपी शहजाद को पुलिस ने रविवार सुबह ठाणे शहर से गिरफ्तार किया था। अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. शहजाद को रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में खान के घर से करीब 35 किलोमीटर दूर ठाणे के कासरवदावली में हीरानंदानी एस्टेट के पास से गिरफ्तार किया गया.पुलिस ने ठाणे के एक जंगली इलाके में एक श्रमिक शिविर में शहजाद का पता लगाया। सूत्रों के अनुसार, "शहर में सात घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.