सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की. सुशांत के अचानक चले जाने के बाद उनके परिवार, चाहनेवाले और दोस्तों को गहरा सदमा लगा हुआ हैं. सुशांत से जुडी बातें और पुरानी तस्वीर को शेयर कर उनकी यादों को तरोताजा कर रहे हैं. ऐसे में मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपने बेस्ट फ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के साथ फोटो शेयर कर पुरानी यादों को खंगाला हैं.
मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर कि हैं जिसमें आप देख सकते हैं, सुशांत, अंकिता और मौनी की यह फोटो पार्टी के दौरान खीची गई हैं. सुशांत इस फोटो में अपने दोस्तों के साथ खुश दिखाई दे रहे है. यह फोटो देखकर कयास लगाया जा सकता हैं, यह फोटो 2016 की है. इस फोटो को शेयर करते हुए मोनी ने कैप्शन में लिखा,"याद हैं? यह भी पढ़े: मौनी रॉय की फिटनेस देख हैरान हुए फैंस, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किए कई बोल्ड फोटोज
मौनी और सुशांत की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं. इस फोटो को 5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वहीं सुशांत के फैंस मौनी को कमेंट्स कर करण जौहर को अनफॉलो करने की गुजारिश कर रहे हैं.