Quarantine Love Song: मीका सिंग-चाहत खन्ना का नया गाना 'क्वारंटाइन लव' हुआ रिलीज, देखें रोमंटिक Video
इस क्वारंटाइन में मीका ने चाहत के साथ यूट्यूब पर गाना लौंच किया हैं. जो बेहद ही रोमांटिक हैं. जिसके धुंद पुराने गाने के है जिसे मीका ने अपने आवाज और म्यूजिक के साथ इस क्वारंटाइन में लोंगो के लिए पेश किया हैंइस वीडियो सॉन्ग को मीका ने 'क्वारंटाइन लव' नाम दिया हैं.
गायक-संगीतकार मीका सिंह (Mika Singh) इन दिनों अपनी और चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) के अफेअर को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं. ये कोई पहली बार नहीं जब मीका सिंह चर्चा में रहे हैं. लेकिन चाहत ने आगे आकर इन्स्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते करते हुए कैप्शन में लिखा था. "लोगों को ये नहीं पता कि मैं बस गाना प्रमोट कर रही हूं. उन्हें लग रहा है कि हम डेट कर रहे हैं. ये सिर्फ प्रमोशन प्लान के चलते हो रहा है. मुझे नहीं पता कि लोगों को मीका से क्या दिक्कत है, वह बेहद अच्छे व्यक्ति हैं."
इस क्वारंटाइन में मीका ने चाहत के साथ यूट्यूब पर गाना लॉन्च किया हैं. जो बेहद ही रोमांटिक है. इसकी धुन क्लासिक सॉन्ग 'बड़े अच्छे लगते हैं' के हैं जिसे मीका ने अपनी आवाज और म्यूजिक के साथ इस क्वारंटाइन में लोगों के लिए पेश किया हैं. ये भी पढ़ें: मीका सिंह और चाहत खन्ना के रिलेशनशिप की सच्चाई आई सामने, एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान
इस वीडियो सॉन्ग को मीका ने 'क्वारंटाइन लव' नाम दिया हैं. तो वही बड़े अछे लगते हैं इस गीत को गिटार के साथ गाया हैं. इस वीडियो की शूटिंग मीका ने अपने घर में ही की है.
इन दोनों की केमेस्ट्री बहुत ही लाजवाब हैं. दोनों के प्यार भरे अंदाज से वे अपने फैंस को मदहोश करनेवाले हैं. इस रोमांटिक वीडियो सॉन्ग को लॉन्ग काफी पसंद कर रहे हैं.