फिल्ममेकर अश्विनी अय्यर तिवारी ने कहा- मध्यम आय वर्ग भारत में नए जमाने को करता है परिभाषित

फिल्मकार अश्विनी अय्यर तिवारी को लगता है कि मध्यम आय वर्ग भारत में नए जमाने को परिभाषित करता है और भारतीय अब पश्चिम को नहीं चाहते हैं, और यही कारण है कि भारत और भारतीय संस्कृति में निहित अधिक फिल्में हाल ही में लोकप्रियता हासिल कर रही हैं.

अश्विनी अय्यर तिवारी (Photo Credits: IANS)

फिल्मकार अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwiny Iyer Tiwari) को लगता है कि मध्यम आय वर्ग भारत में नए जमाने को परिभाषित करता है और भारतीय अब पश्चिम को नहीं चाहते हैं, और यही कारण है कि भारत और भारतीय संस्कृति में निहित अधिक फिल्में हाल ही में लोकप्रियता हासिल कर रही हैं. 'निल बटे सन्नाटा' (Nil Battey Sannata) और 'बरेली की बर्फी' (Bareilly Ki Barfi) जैसी फिल्मों में छोटे शहरों की कहानियां उजागर करने वाली तिवारी आने वाली अपनी फिल्म 'पंगा' (Panga) के लिए तैयार हैं.

इसमें कंगना रनौत एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका निभा रही हैं. अश्विनी अय्यर तिवारी ने अपनी आगामी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में अपनी राय साझा की.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने फिल्म ‘पंगा’ के प्रोमोशन के लिए पहुंची CST स्टेशन, एक्ट्रेस को टिकट काउंटर पर देख यात्री हुए हैरान

अश्विनी अय्यर तिवारी ने कहा मुझे लगता है कि मध्य आय वर्ग नए जमाने का भारत है. हमारे माता-पिता को वे सुविधाएं नहीं मिलीं, जो उन्होंने हमें दीं. अब हम ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से सबकुछ पा रहे हैं. हम पिज्जा और बर्गर खाते हैं, लेकिन डिनर में हमें अभी भी खिचड़ी और दाल-चावल ही चाहिए. हम पूरी दुनिया घूमते हैं लेकिन दिन के अंत तक हम वापस घर आना चाहते हैं. यह हमारी आकांक्षा है.

Share Now

\