पॉप स्टार Michael Jackson का हमशक्ल है Sergio Cortes नाम का ये शख्स, इन Photos में फर्क पाना है मुश्किल 
सर्जियो कोर्ट्स और माइकल जैक्सन (Photo Credits: Instagram)

Michael Jackson's Lookalike Sergio Cortes Photos: दुनिया के सबसे मशहूर स्टार्स में से एक माइकल जैक्सन की फैन फॉलोविंग हर तरफ फैली हुई है. किंग ऑफ पॉप के नाम से जाने जानेवाले माइकल जैक्सन ने अपनी जादूभरी आवाज और अपने शानदार डांसिंग स्टाइल से सभी का मन मोह लिया था. 25 जून 2009 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था जिसके बाद से ही उनके फैंस उन्हें लगातार माइकल मिस कर रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर Sergio Cortes नाम के एक व्यक्ति की फोटोज खूब वायरल होने लगी. खास बात ये थी कि ये व्यक्ति दिखने में पूरी तरह से माइकल जच्क्सोंकी कार्बन कॉपी नजर आता है.

लुक्स से लेकर अपने अंदाज में माइकल जैक्सन के स्टाइल में ढले हुए Sergio की पर्सनालिटी से लोग भी दंग रह गए. उनकी फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है जिसके बाद से ही लोग उनके बारे में जानने और पढ़ने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. सर्जियो इंटरनेट पर काफी सक्रीय हैं और अक्सर अपनी नई-नई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sergio Cortés (@sergiocortesparra)

ये भी पढ़ें: PHOTOS: Michael Jackson की मौत के 11 साल बाद बिकी उनकी ये आलीशान प्रॉपर्टी, बदले में मिली इतनी बड़ी कीमत!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sergio Cortés (@sergiocortesparra)

इतना ही नहीं, लोग भी उनके अपने चेहेते स्टार माइकल जैक्सन को देख रहे हैं और के चलते सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोविंग तेजी से बढ़ती नजर आ रही हैं. उनकी तस्वीरों पर काफी सारे फैंस के कमेंट्स हैं जिसमें लोग उन्हें माइकल जैक्सन का हमशक्ल बता रहे हैं.