'क्या बोलती पब्लिक' के सीजन 2 के साथ वापसी करने जा रहे हैं मनीष पॉल

अभिनेता-होस्ट मनीष पॉल 'क्या बोलती पब्लिक' के दूसरे सीजन के साथ अपनी वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. उन्होंने कहा, "'क्या बोलती पब्लिक' का अनुभव मेरे लिए काफी अनोखा रहा. यह पहली बार था जब मैं किसी सेट-अप के बिना घर से किसी शो की शूटिंग और उसकी मेजबानी कर रहा था और मुझे यकीन नहीं आ रहा है कि हमने दूसरे सीजन के साथ वापसी भी कर ली है."

'क्या बोलती पब्लिक' के सीजन 2 के साथ वापसी करने जा रहे हैं मनीष पॉल
मनीष पॉल (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता-होस्ट मनीष पॉल (Manish Paul) 'क्या बोलती पब्लिक' (Kya Bolti Public) के दूसरे सीजन के साथ अपनी वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. उन्होंने कहा, "'क्या बोलती पब्लिक' का अनुभव मेरे लिए काफी अनोखा रहा. यह पहली बार था जब मैं किसी सेट-अप के बिना घर से किसी शो की शूटिंग और उसकी मेजबानी कर रहा था और मुझे यकीन नहीं आ रहा है कि हमने दूसरे सीजन के साथ वापसी भी कर ली है."

मनीष ने आगे बताया, "इस शो का फॉर्मेट काफी साधारण है, लेकिन फिर भी दर्शकों को खुद से जोड़कर रखने में समर्थ है. इस पर दर्शकों की मिली प्रतिक्रिया काफी अभिभूत कर देने वाला रहा.यह भी पढ़े: मनीष पॉल ने याद किये अपने संघर्षभरे दिन, कहा- मैंने कई बार असफलताएं देखी हैं

मुझे इसके दूसरे सफल सीजन का बेसब्री से इंतजार है और लोगों द्वारा इसे देखे जाने का मैं और इंतजार नहीं कर सकता." दूसरे सीजन को फ्लिपकार्ट वीडियो पर शुक्रवार को लॉन्च किया गया.


संबंधित खबरें

Manish Paul Joins Varun Dhawan and Janhvi Kapoor: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में शामिल हुए मनीष पॉल!

Rafuchakkar Teaser: Maniesh Paul स्टारर 'रफूचक्कर' का दमदार टीजर  हुआ रिलीज,  Jio Cinema की कॉन ड्रामा का 16 जून को होगा प्रीमियर (Watch Video)

Manish Paul ने थ्रिलर ड्रामा के साथ अपने ओटीटी डेब्यू की पुष्टि की

Exclusive: Varun Dhawan ने दिया फिल्म को 'सबेस बड़ा फेस्टिवल घरवाली...' वाला डायलॉग, फिल्म डायरेक्टर Raj Mehta का खुलासा

\