'क्या बोलती पब्लिक' के सीजन 2 के साथ वापसी करने जा रहे हैं मनीष पॉल

अभिनेता-होस्ट मनीष पॉल 'क्या बोलती पब्लिक' के दूसरे सीजन के साथ अपनी वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. उन्होंने कहा, "'क्या बोलती पब्लिक' का अनुभव मेरे लिए काफी अनोखा रहा. यह पहली बार था जब मैं किसी सेट-अप के बिना घर से किसी शो की शूटिंग और उसकी मेजबानी कर रहा था और मुझे यकीन नहीं आ रहा है कि हमने दूसरे सीजन के साथ वापसी भी कर ली है."

मनीष पॉल (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता-होस्ट मनीष पॉल (Manish Paul) 'क्या बोलती पब्लिक' (Kya Bolti Public) के दूसरे सीजन के साथ अपनी वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. उन्होंने कहा, "'क्या बोलती पब्लिक' का अनुभव मेरे लिए काफी अनोखा रहा. यह पहली बार था जब मैं किसी सेट-अप के बिना घर से किसी शो की शूटिंग और उसकी मेजबानी कर रहा था और मुझे यकीन नहीं आ रहा है कि हमने दूसरे सीजन के साथ वापसी भी कर ली है."

मनीष ने आगे बताया, "इस शो का फॉर्मेट काफी साधारण है, लेकिन फिर भी दर्शकों को खुद से जोड़कर रखने में समर्थ है. इस पर दर्शकों की मिली प्रतिक्रिया काफी अभिभूत कर देने वाला रहा.यह भी पढ़े: मनीष पॉल ने याद किये अपने संघर्षभरे दिन, कहा- मैंने कई बार असफलताएं देखी हैं

मुझे इसके दूसरे सफल सीजन का बेसब्री से इंतजार है और लोगों द्वारा इसे देखे जाने का मैं और इंतजार नहीं कर सकता." दूसरे सीजन को फ्लिपकार्ट वीडियो पर शुक्रवार को लॉन्च किया गया.

Share Now

\