Mandana Karimi Alleges Harassment: एक्ट्रेस मंदना करीमी ने फिल्म 'कोका कोला' के प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल पर लगाया बदतमीजी करने का आरोप!
मंदना ने फिल्म के निर्माता महेंद्र धारीवाल पर संगीन आरोप लगाते हुए इंटरव्यू के दौरान बताया की फिल्म के सेट पर आखिरी दिन उनके साथ महेंद्र धारीवाल ने दुर्व्यवहार किया हैं. वहीं दुसरी ओर महेंद्र ने इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा, मंदाना करीमी का व्यवहार अनप्रोफेशनल था.
महेंद्र धारीवाल (Mahendra Dhariwal) और परमदीप संधू द्वारा निर्मित फिल्म 'कोका कोला' का निर्देशन प्रसाद टाटीकेनी किया हैं. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में बॉलीवुड की हॉट एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) और मंदना करीमी (Mandana Karimi) नजर आएगी. हाल ही में मंदना ने फिल्म के निर्माता महेंद्र धारीवाल पर संगीन आरोप लगाते हुए इंटरव्यू के दौरान बताया की फिल्म के सेट पर आखिरी दिन उनके साथ महेंद्र धारीवाल ने दुर्व्यवहार किया हैं. वहीं दुसरी ओर महेंद्र ने इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा, मंदाना करीमी का व्यवहार अनप्रोफेशनल था.
मंदना करीमी ने बॉम्बे टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू के दौरान बताया, "मैं अभी भी सदमें में हूं कि मेरे साथ क्या हुआ? फिल्म 'कोका कोला' पर हम पिछले एक साल से ज्यादा समय से काम कर रहे थे. मैंने सेट पर यह महसूस किया था की यह टीम प्रोफेशनल नहीं हैं. शुरू से ही मुझे इस टीम के साथ दिक्कत थी. प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल पुरानी सोच के हैं और वह सेट को बहुत डॉमिनेटेड करते थे. मंदना ने 13 नवंबर के दिन का जिक्र करते हुए बताया, कि अंतिम 2 दिनों में उन्हें जल्दी आने के लिए कहा गया था. साथ ही निर्माता ने उन्हें आख़िरी के दो दिनों में जल्दी आने के लिए कहा लेकिन जब उन्हें 1 घंटा एक्स्ट्रा रुकने के लिए कहा तब एक्ट्रेस ने मना कर दिया था. यह भी पढ़े: Mandana Karimi Topless Photo: हॉट एक्ट्रेस मंदना करीमी ने पोस्ट की टॉपलेस फोटो, बाथरूम से शेयर किया बोल्ड अवतार
मंदना ने आगे बातचीत के दौरान बताया, "शूटिंग का आखिरी दिन था और मैं सारा काम जल्द खत्म करना चाहती थी क्योंकि मुझे किसी और से भी मिलना था. शूटिंग के आखिरी दो दिनों में मैं जल्दी पहुंच गई थी जबकि पूरा शूट केवल मुझसे संबंधित नहीं था. शूट खत्म होने से पहले प्रोड्यूसर ने मुझसे एक घंटा और रुकने के लिए कहा जो मैं नहीं कर सकती थी. हम लोग गाने की शूटिंग कर रहे थे. जैसे ही मैं चेंज करने अपनी वैनिटी वैन में पहुंची तो प्रोड्यूसर मेरे पीछे पीछे जबरदस्ती वैनेटी वैन में पहुंचे और मुझ पर चिल्लाने लगे कि मुझे एक घंटे और रुकना पड़ेगा जबकि सेट पर कोई डायरेक्टर या असिस्टेंट मौजूद ही नहीं था. उन्होंने अपने बेटे को बुलाया और तमाशा खड़ा करने लगे. मैंने मेरे 9 साल के करियर में ऐसा बर्ताव पहली बार देखा. यह भी पढ़े: मंदना करीमी को कोरोना वायरस संक्रमण होने की उड़ी अफवाह, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताई सच्चाई
महेंद्र धारीवाल ने मंदना का बर्ताव अनप्रोफेशनल बताते हुए उन पर लगाए हुए सभी आरोपों को खंडन करते हुए कहा, सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक की शिफ्ट थी लेकिन उन्हें 7 बजे कही जाना था और इसके बाद मैंने उनसे निवेदन किया कि वे रुक जाए और वह अपनी वैनिटी में चली गई. 8 बजे मुझे कॉल आया और मैं वंदना की वैनिटी में गया और उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह तैयार नहीं हुई. उन्होंने मुझसे अपनी डेट देने के लिए और 2 लाख रुपए की मांग की जो मैंने उन्हें दिए भी फिर भी उनका बर्ताव अनप्रोफेशनल रहा.