Malaika Arora ने शेयर किया अपना 'आउट ऑफ फोकस' मूड
मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह सफेद शर्ट और धारीदार पैंट पहने सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रही है. तस्वीर में कैमरे का फोकस उन पर नहीं है, यानी उनकी तस्वीर धुंधली नजर आ रही है.
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं. मलाइका 47 के उम्र में भी बॉलीवुड की बाकी एक्ट्रेस को फिटनेस से मात देती हैं. मलाइका सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव है. आए दिन अपनी हॉट और बोल्ड फोटोज और वीडियो अपने सोशल मीडिया शेयर कर अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर खीचती हैं. वहीं हाल ही में मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट अपनी फोटो शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह सफेद शर्ट और धारीदार पैंट पहने सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रही है. तस्वीर में कैमरे का फोकस उन पर नहीं है, यानी उनकी तस्वीर धुंधली नजर आ रही है. इस फोटो को उन्होंने शेयर कर कैप्शन देते हुए लिखा, "आउट ऑफ फोकस (फोकस के बाहर)." मलाइका की यह फोटो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. उनके कई सारे फैंस कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मलाइका के इस हॉट फोटो को 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया हैं. यह भी पढ़े: Malaika Arora Hot Photos: जिम पहुंची मलाइका अरोड़ा ने दिखाया अपना हॉट लुक, लेटेस्ट तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे आप
इससे पहले मलाइका ने धर्मशाला ट्रिप से कइयों तस्वीरें शेयर की थीं, जहां अभिनेता अर्जुन कपूर और सैफ अली खान 'भूत पुलिस' की शूटिंग कर रहे थे. धर्मशाला में मलाइका की बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर खान भी देखी गईं.