शादी की खबरों के बीच मलाइका अरोड़ा ने लिखा ऐसा मैसेज, क्या अर्जुन कपूर की ओर है इशारा ?
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपनी नजदीकियों के कारण काफी समय से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. दोनों की शादी की खबरें भी सामने आ चुकी हैं.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपनी नजदीकियों के कारण काफी समय से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. दोनों की शादी की खबरें भी सामने आ चुकी हैं. बताया जा रहा था कि 19 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं लेकिन अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. शादी की खबरों के बीच मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखा है. इस मैसेज को पढ़कर ऐसा लग रहा है कि उनका इशारा अर्जुन कपूर की ओर था.
मलाइका अरोड़ा ने लिखा कि, "करीबी व्यक्ति, एक ऐसा व्यक्ति जिससे पहली बार मिलकर ही एक कनेक्शन सा महसूस होता है. इतना मजबूत कनेक्शन कि आप उनकी ओर इस तरह आकर्षित होते हैं, जैसा आपने पहले कभी अनुभव नहीं किया होता. समय के साथ कनेक्शन इतना गहरा हो जाता है कि आपका प्यार भी बढ़ने लगता है. आपको ऐसा लगता है कि आपने इतना प्यार कभी किसी को नहीं किया है. आपका सोलमेट आपको हर तरह से समझता है. जब भी वो आपके आसपास होते हैं, तब आपको शांति मिलती है और आप खुश महसूस करते हैं."
यह भी पढ़ें:- मलाइका अरोड़ा ने किया खुलासा, अरबाज खान के साथ तलाक से एक रात पहले हुआ था ये सब
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को इन दिनों कई दफा साथ में स्पॉट किया जाता है. कभी दोनों को डिनर डेट्स पर जाते हुए देखा जाता है, तो कभी पार्टीज और इवेंट्स में भी दोनों साथ नजर आते हैं. अब देखना होगा कि अर्जुन और मलाइका कब शादी करने का निर्णय लेते हैं ?