Malaika Arora Hot Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने हॉट लुक (Hot Look) और दमदार फिटनेस के चलते खबरों में बनी रहती हैं. जिम और योगा क्लासेस के बाहर पैपराजी आए दिन मलाइका के नए नए लुक की झलक सामने लाता रहता है. ऐसे में अब मलाइका का का एक और दमदार अवतार देखने को मिला है. जिसके चलते अब मलाइका के लुक की चर्चा हर तरफ हो रही है. दरअसल मलाइका ने आज जिम के अपनी बॉडी कलर से मैचिंग आउटफिट को पहना. मलाइका का ये अंदाज सभी को हैरान कर रहा है.
मलाइका आज भले ही 45 पार के हो. लेकिन अपनी फिटनेस के चलते वो अपने उम्र से आधी एक्ट्रेस को भी हॉटनेस के मामले में मात देती हैं. मलाइका को एक फिटनेस आइकॉन के तौर पर भी देखा जाता है. जिम, योग और डाईट जैसे हर मामले में मलाइका बेहद ही सजग हैं. आप भी देखिए मलाइका का ये ख़ास अवतार.
मलाइका भले ही आज भले ही फिल्मी दुनिया से दूर चल रही हो. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बराबर खबरों में रहती हैं. अर्जुन कपूर के साथ उनके अफेयर ने उन्हें काफी लाइम लाईट में रखा. दोनों के शादी की खबरें आए दिन सुर्खियां बनाती रहती हैं. हालांकि दोनों ने शादी की बातों को महज अफवाह ही बताया है.