'Liger' First Look: विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर का फर्स्ट लुक आया सामने
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है पुरी जगन्नाथ ने. जबकि फिल्म विजय और अनन्या के अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी, आली और गेटअप श्रीनू भी नजर आने जा रहे हैं.
तेलुगू सिनेमा के नामी स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) संग अनन्या पांडे (Ananya Panday) पहली बार नजर आने जा रही हैं फिल्म लाइगर (Liger)में. इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी बज्ज था. ऐसे में मेकर्स ने फ़िल्म का फर्स्ट लुक अनविल कर दिया है. जिसमें विजय देवरकोंडा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म के पोस्टर में उनका दमदार लुक देखते ही बन रहा है. फर्स्ट लुक में विजय ने बॉक्सिंग ग्लव्स पहने दिखाई दे रहे हैं. जबकि उनके पीछे एक शेर की फोटो दिखाई दे रही है.
इस फोटो को शेयर करते हुए विजय ने लिखा कि 'विनम्रता के साथ पूरे भारत में हमारे आगमन की घोषणा करता हूं. पूरे देश में पागलपन की गारंटी है.'
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है पुरी जगन्नाथ ने. जबकि फिल्म विजय और अनन्या के अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी, आली और गेटअप श्रीनू भी नजर आने जा रहे हैं.
वैसे आपको बता दे कि लॉक के दौरान विजय ने अपने प्रतिष्टित 'द देवरकोंडा फाउंडेशन' के जरिये कई जरूरतमंदो की मदद की. उन्होंने 17,723 मध्यम वर्गीय परिवारों को किराने का सामान और बुनियादी जरूरतों के साथ, 1.7 करोड़ रुपये खर्च करके उनकी मदद की थी.