Lata Mangeshkar Wishes Dilip Kumar: लता मंगेशकर ने 'बड़े भाई दिलीप कुमार' को दी जन्मदिन की बधाई

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए, उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. शुक्रवार को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार 98 साल के हो गए.

लता मंगेशकर और दिलीप कुमार (Photo Credits: Instagram)

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए, उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. शुक्रवार को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार 98 साल के हो गए. इस मौके पर बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं. ऐसे में गायिका लता मंगेशकर ने भी उन्हें बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर अपने 'बड़े भाई दिलीप कुमार जी' के लिए एक नोट लिखा.

लता ने ट्वीट किया, "नमस्कार. आज मेरे बड़े भाई दिलीप कुमार जी का जन्मदिन है. मैं उनको बहुत बधाई देती हूं और ये प्रार्थना करती हूं कि उनकी सेहत अच्छी रहे." इस मौके पर मंगेशकर ने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह बड़े प्यार से दिग्गज अभिनेता को कुछ खिलाते हुए नजर आ रही हैं. यह भी पढ़े: Dilip Kumar Turns 98: दिलीप कुमार के मुंहबोले बेटे ‘शाहरुख खान’ ने दी जन्मदिन की बधाई, वेटरन एक्टर के लिए लिखा ये स्पेशल पोस्ट

अभिनेता को बॉलीवुड की कई प्रमुख हस्तियों शाहरुख खान, धर्मेन्द्र, कमल हसन, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, राज बब्बलर, शेख सुमन, सुभाष घई, मीका सिंग और अदनान सामी आदि ने भी सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दीं.

Share Now

संबंधित खबरें

Dharmendra Dies: धर्मेंद्र के आइडल थे दिलीप कुमार! आधी रात को अचानक बिना बताए घर मिलने पहुंच गए थे; जानें दोनों के बीच कैसा था रिश्ता

Lata Mangeshkar Birth Anniversary: लता मंगेशकर की जयंती पर देश ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई प्रमुख नेताओं ने किया योगदान को याद

Penis Reconstruct Surgery: नागपुर के डॉक्टरों का कमाल! कैंसर से लिंग गंवा चुके युवक का प्लास्टिक सर्जरी कर किया गया नया अंग रीकंस्ट्रक्ट, लता मंगेशकर हॉस्पिटल में चला 9 घंटे ऑपरेशन

देशभक्त एक्टर मनोज कुमार की अनकही दास्तान: 19 की उम्र में 80 साल के भिखारी का निभाया किरदार, पाकिस्तानी सुपरस्टार को बॉलीवुड में दिया मौका, एक फिल्म जो कभी रिलीज ही नहीं हुई

\