Lata Mangeshkar Passes Away: मशहूर गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था इलाज
गायिका लता मंगेशकर का निधन (Photo Credit : ANI)

Lata Mangeshkar Passes Away: भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाज चल रहा था. लेकिन आज सुबह रविवार को 8 बजकर 12 मिनट पर उनका निधन हो गया. इसके पहले उनकी तबीयत में थोड़ी सुधार होने पर उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया था. लेकिन शनिवार को उनकी तबीयत फिर बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

लता मंगेशकर को कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज डॉ प्रतीत समदानी और डॉक्टरों की एक टीम कर रही थी. गायिका लता मंगेशकर कोविड से उभर चुकी थी, कि लेकिन उम्र संबंधित बीमारियों का उनका इलाज चल रहा था. लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया. जिसकी जानकारी अस्पताल की तरफ से दी गई. यह भी पढ़े: Lata Mangeshkar Health Update: गायिका आशा भोसले पहुंची ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल, लता दीदी के डॉक्टर्स से की बात

बता दें कि नवंबर 2019 में सांस लेने में कठिनाई के चलते लता मंगेशकर को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उस दौरान उनमें न्यूमोनिया का पता चला था. 28 दिन के उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी. लेकिन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें 8 जनवरी को एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

दीदी अब तक 30 हजार से अधिक गाने गा चुकी हैं:

भारत रत्न लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 में इंदौर हुआ था. लता मंगेशकर  यानी दीदी भारत की सबसे लोकप्रिय गायिका हैं. भारतीय सिनेमा की बेहतरीन गायिकाओं में शुमार लता ने 13 साल की उम्र में 1942 में अपने करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने अगल-अलग भाषाओं में अब तक 30 हजार से अधिक गाने गा चुकी हैं.