फिल्म 'स्त्री' में इस मशहूर एक्ट्रेस का भी होगा आइटम नंबर, कहेंगी - आओ कभी हवेली पर
फिल्म 'स्त्री' से नोरा फतेही का आइटम नंबर 'कमरिया' ऑडियंस को सबसे ज्यादा पसंद आया है. अब ऐसी खबर आ रही है कि इस फिल्म में सिर्फ एक नहीं बल्कि दो आइटम नंबर्स होंगे
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' इन दिनों काफी लाइमलाइट में है. इस फिल्म के ट्रेलर ने लोगों को काफी प्रभावित किया है और दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक है. ट्रेलर के अलावा फिल्म के कुछ गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं. इन गानों में से नोरा फतेही का आइटम नंबर 'कमरिया' ऑडियंस को सबसे ज्यादा पसंद आया है. अब ऐसी खबर आ रही है कि इस फिल्म में सिर्फ एक नहीं बल्कि दो आइटम नंबर्स होंगे. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक कृति सेनन का भी इस फिल्म में एक आइटम नंबर होगा. अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब कृति एक आइटम नंबर करेंगी.
डीएनए के एक सूत्र के मुताबिक, " कृति सेनन को फिल्म 'स्त्री' में आइटम नंबर के लिये साइन कर लिया गया है. इस गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है और इसका नाम है 'आओ कभी हवेली पे'. फिल्म के प्रोड्यूसर्स राज और डीके को उनके मजाकिया अंदाज के लिये जाना जाता है. उनको लगा कि यह लाइन इस गाने में डालनी अच्छी रहेगी. यह टाइटल दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित भी करेगा. ऐसा करने से फिल्म को फायदा होता है." इस गाने में बादशाह का एक रैप भी होगा.
आपको बता दें कि फिल्म 'स्त्री' का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. दिनेश विजान, राज और डीके ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. 'स्त्री' में पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में है. यह फिल्म 31 अगस्त, 2018 को रिलीज होगी.